मुखर्जी फैमिली के लिए अभी सेलिब्रेशन टाइम चल रहा है. दरअसल अभी दुर्गा
पूजा चल रहा है और काजोल का पूरा परिवार हर साल इस त्योहार को मनाता है.
शुक्रवार को काजोल अपनी मम्मी तनुजा और बहन तनीषा के साथ दुर्गा पूजा मनाते दिखीं. हालांकि अजय देवगन नजर नहीं आए.
काजोल ने वाइट डिजाइनर कुर्ता पहना था, तो वहीं तनीषा पिंक साड़ी में नजर आईं.
काजोल ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- मुखर्जीज फुल फोर्स में निकले हैं. हम उन कलाकारों को देखने गए थे, जिन्होंने मां दुर्गा को बनाया है.
हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि काजोल की 1997 की थ्रिलर हिट फिल्म 'गुप्त' का सीक्वल बनेगा. इस बारे में काजोल ने कहा- आप चाहते हैं कि मैं आऊं और बॉबी को मारूं? या फिर मेरी आत्मा आएगी या मेरी बेटी मेरी मौत का बदला लेगी?
काजोल ने कहा- मुझे नहीं लगता कि कोई सीक्वल होना चाहिए. मेरी किसी भी फिल्म का सीक्वल नहीं बनना चाहिए.
Pictures: Yogen Shah