पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ शारीरिक संबंधों का खुलासा ट्विटर पर करने के बाद भारतीय मॉडल अर्शी खान अब पाकिस्तान
की ओर से मिले फतवे को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कौन है अर्शी खान और क्या है भारत व पाकिस्तान से इस मॉडल का कनेक्शन,
आइए जानें तस्वीरों में:
अर्शी का जन्म अफगानिस्तान में हुआ है. जब वह महज चार साल की थीं तो उनका परिवार भारत के भोपाल शहर में आकर बस गया. अर्शी ने अपने
स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई भी भोपाल में ही पूरी की.
अर्शी की बचपन से ही एक्टिंग में ही रुचि थी और अर्शी ने थियेटर भी करना शुरू कर दिया. मॉडलिंग भी करने लगीं और फिर वह सपनों की नगरी मुंबई पहुंच गईं. महज 6 महीने में ही अर्शी को कई मॉडलिंग असाइनमेंट मिलने लगे.
अर्शी ने कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट भी जीते. उन्होंने मिस महाराष्ट्र ग्लोबल टूरिज्म का खिताब भी अपने नाम किया. इसके अलावा पिछले साल दिल्ली में आयोजित एक ब्यूटी पेजेंट में वह Miss Glory Earth 2014 चुनी गईं.
मुंबई में मॉडलिंग के अलावा अर्शी को बड़ा ब्रेक तब मिला जब उनकी मुलाकात भोपाल के रहने वाले फेमस डायरेक्टर एहसान चिश्टी से हुई. उनके
जरिए अर्शी को पहला फिल्मी ब्रेक एक तमिल फिल्म में हीरोइन के रोल के तौर पर मिला.
पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पहले भी अर्शी खान संग रिश्तों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. इंडस्ट्री में भी चर्चा रही है कि अर्शी हर 2-3 महीने के बाद दुबई जाती रहती थीं और वहीं वह शाहिद अफरीदी से मिलती थीं. इन दिनों अर्शी अपने एक न्यूड फोटोशूट को लेकर भी चर्चा में हैं.
'बिग बॉस' फेम डॉली बिंद्रा के बाद अर्शी खान वह दूसरी शख्सियत रहीं जिसने राधे मां पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया था.
एक भोजपुरी डायरेक्टर द्वारा अश्लील हरकत करने पर अर्शी ने पार्टी में सबके सामने उन्हें थप्पड़ जड़ा था. इस मामले को लेकर भी अर्शी खान इस साल चर्चा में रहीं.
सोशल मीडिया पर अर्शी के बारे में यह जानकारी भी दी गई है कि वह तमिल फिल्म माली मिष्टू में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वह इंडिया की पहली 4डी पीरियड फिल्म ‘The Last Emperor’ में काम कर चुकी हैं.
चर्चा जोरों पर है कि जल्द ही टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में अर्शी खान की एंट्री होगी.
हाल ही में चर्चा है कि वह टॉलीवुड में भी कदम रखने जा रही हैं. इन दिनों वह एक तेलुगू फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.