सुपर मॉडल नाजनीन मंडी उन हस्तियों में शुमार हैं, जिन्होंने छोटी उम्र में ही
अपनी पहचान बना ली थी. यहां देखिए अमेरिका की मॉडल नाजनीन मंडी की
अनदेखी तस्वीरें. ये तस्वीरें नाजनीन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.
नाजनीन ने तीन साल की उम्र में सिंगिंग और डांसिंग शुरू कर दी थी. 10 साल
की उम्र में नाजनीन ने पहली बार रैम्प पर वॉक किया.
नाजनीन के हुनर को पहली बार बड़े स्तर पर पहचान स्टार सर्च रिएलिटी शो
नेक्स्ट बिग स्टार के दौरान मिली.
नाजनीन अमेरिकन आईडल के टॉप 35 प्रतियोगियों में भी शामिल रहीं.
नाजनीन हाल ही में रॉक स्टार अकेडमी की सीरिज में भी दिखाई दीं. इसके
अलावा नाजनीन डिजनी चैनल के कॉमेडी सीरियल्स में भी दिखाई देती रहती हैं.
नाजनीन कई भाषाओं में गाना गा सकती हैं. नाजनीन इस तस्वीर में काफी हॉट
लग रही हैं.
नाजनीन ने पॉप सिंगर मिग्यूल से शादी की है. नाजनीन ने 19 साल की उम्र में
पहली बार सोलो गाना गाया.
नाजनीन इन दिनों अपनी डेब्यू एलबम के लिए काम कर रही हैं. यह एलबम
जल्द ही रिलीज होगी.
नाजनीन ने बताया कि मैं 15 साल की उम्र में अमेरिका आईडल के टॉप 35 में
शामिल थी लेकिन मुझे कम उम्र की वजह से बाहर कर दिया गया.
नाजनीन ने अपनी एलबम के बारे में कहा कि मैं मॉडलिंग करती हूं लेकिन गायकी भी मेरा शौक है. मेरी आवाज सुनने के बाद लोग इसकी मॉडलिंग से तुलना न ही करें तो ज्यादा बेहतर है.
नाजनीन अपनी पहली एलबम अपने पति के साथ ही कर रही हैं.
इस तस्वीर में नाजनीन बिस्तर पर पोज देते हुए. नाजनीन मॉडलिंग की दुनिया में जानी-मानी हस्ती हैं.