scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जोधपुर में बॉलीवुड धुनों पर थि‍रक रहे हैं जैकी चैन

जोधपुर में बॉलीवुड धुनों पर थि‍रक रहे हैं जैकी चैन
  • 1/5
जैकी चैन इन दिनों अपनी आने वाली इंडो-चाइनीज फिल्म 'कुंग फू योगा' के लिए इंडिया में हैं और जोधपुर में इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. खास बात यह है कि जोधपुर में जैकी चैन फिल्म के एक गाने के लिए रिहर्सल कर रहे हैं. और इस गाने को कोरियोग्राफ कर रही हैं बॉलीवुड कोरियोग्राफर फराह खान.
जोधपुर में बॉलीवुड धुनों पर थि‍रक रहे हैं जैकी चैन
  • 2/5
जैकी चैन फराह के इशारों पर बॉलीवुड डांस की प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस सॉन्ग के लिए जैकी चैन को इंडियन लुक दिया गया है और यह लुक उन पर खूब फब रहा है.
जोधपुर में बॉलीवुड धुनों पर थि‍रक रहे हैं जैकी चैन
  • 3/5
फराह खान ने सोशल मीडिया पर जैकी चैन संग शूटिंग के दौरान मस्ती की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं.
Advertisement
जोधपुर में बॉलीवुड धुनों पर थि‍रक रहे हैं जैकी चैन
  • 4/5
यह भी खबर है कि इस फिल्म में शामिल बॉलीवुड स्टाइल सॉन्ग पर जैकी चैन को थिरकने के लिए सोनू सूद ने मनाया. सोनू सूद भी जैकी चैन संग इस फिल्म में अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे.
जोधपुर में बॉलीवुड धुनों पर थि‍रक रहे हैं जैकी चैन
  • 5/5
इस फिल्म में जैकी चैन के साथ सोनू सूद के अलावा इंडियन एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर भी नजर आएंगी.
Advertisement
Advertisement