बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक्टर्स को अपनी ताल पर डांस करा चुकी कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान अब फेमस ग्लोबल एक्टर जैकी चैन को भी डांस करवाती हुई नजर आएंगी.
अंग्रेजी अखबार डीएनए के अनुसार अप्रैल के महीने में मशहूर एक्टर जैकी चैन अपनी फिल्म 'कुंग फू योगा' के एक आइटम सॉन्ग की शूटिंग के लिए राजस्थान आने वाले हैं जहां यह गाना फिल्माया जाएगा.
ऐसा पहली बार होगा जब जैकी चैन किसी आइटम नंबर पर डांस करते हुए नजर आए. इस गाने का आइडिया जैकी चैन को बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने दिया था. राजस्थान के जोधपुर पैलेस में ग्रैंड सेट पर यह गाना शूट किया जाएगा और जैकी चैन के साथ इस गाने पर सोनू सूद, दिशा पटनी और अमायरा दस्तूर थिरकती हुई नजर आएंगी.
अखबार के मुताबिक जोधपुर में इस गाने की शूटिंग के बाद फिर से बीजिंग (चीन की राजधानी) जाकर फिल्म की बाकी शूटिंग पूरी की जाएगी.