कुंग फू मास्टर जैकी चैन को अगर चाइना का सुपरमैन कहा जाए तो गलत नहीं होगा अपनी एक्शन-कॉमेडी से दुनियाभर के दर्शकों
को अपना फैन बनाने वाले जैकी चैन का आज जन्मदिन है
हांगकांग में 7 अप्रैल 1954 को जन्में यह एक्टर मार्शल आर्टिस्ट, एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर के तौर पर फिल्मों में नाम कमा चुके हैं.
जैकी चैन को 'हांगकांग एवेन्यू ऑफ स्टार्स' और 'हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम' जैसी उपाधि से भी नवाजा जा चुका है.
जैकी चैन पर कई कार्टून, वीडियो गेम्स और एनिमेटिड फिलम्स बन चुकी हैं.
जैकी चैने ने अभिनय की शुरुआत महज 5 साल की उम्र से ही शुरू कर दी थी. उम्र के साथ-साथ उनकी फिल्मों की लिस्ट भी बढ़ती
गई.
मार्शल आर्ट्स के सुपरस्टार जैकी चैन के बेटे जेसी चैन को पेइचिंग में ड्रग रखने के आरोप में पेइचिंग में गिरफ्तार भी किया गया था.
जैकी चैन 20 से ज्यादा एलबम्स में गाना गा चुके हैं इनमें जानी मानी फिल्म 'यंग मास्टर' भी शामिल है.
फिल्म 'एंटर द ड्रैगन' की शूटिंग के दौरान जैकी चैन को उस वक्त गंभीर चोट लगी थी जब उनका एक फाइटिंग सीन ब्रूस ली के
साथ फिल्माया जा रहा था.
जैकी चैन के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत फिल्म मिथ में नजर आईं थी. जैकी चैन जल्द अपनी अगली फिल्म 'कुंग फू
योगा' की शूटिंग के लिए इंडिया आएंगे.
जैकी चैन हॉलीवुड एक्टर सिलवेस्टर स्टेलोन के खास दोस्त हैं.