scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रोमांटिक होलीडे पर हितेन, पत्नी के साथ ऐसे बिता रहे क्वॉलिटी टाइम

रोमांटिक होलीडे पर हितेन, पत्नी के साथ ऐसे बिता रहे क्वॉलिटी टाइम
  • 1/6
बिग बॉस-11 के कंटेस्टेंट रहे हितेन तेजवानी पत्नी गौरी प्रधान के साथ रोमांटिक ट्रिप पर निकले हैं. दोनों वंडरलैंड में क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं.
रोमांटिक होलीडे पर हितेन, पत्नी के साथ ऐसे बिता रहे क्वॉलिटी टाइम
  • 2/6
हितेन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, In wonderland with my special snowflake.⠀
#LifeofHT #HTTravelDiaries #Hitentejwani #Snowloving
रोमांटिक होलीडे पर हितेन, पत्नी के साथ ऐसे बिता रहे क्वॉलिटी टाइम
  • 3/6
हितेन और गौरी दोनों को ही घूमना काफी पसंद है. हितेन ने पत्नी के साथ ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीर में दोनों बर्फीली वादियों में बर्फबारी को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
Advertisement
रोमांटिक होलीडे पर हितेन, पत्नी के साथ ऐसे बिता रहे क्वॉलिटी टाइम
  • 4/6
बता दें, बिग बॉस में फ्रीज टास्क के दौरान गौरी उनसे मिलने आई थीं. इस दौरान हितेन काफी भावुक हो गए थे. बाद में गौरी बच्चों के साथ बिग बॉस के घर में आई थी.
रोमांटिक होलीडे पर हितेन, पत्नी के साथ ऐसे बिता रहे क्वॉलिटी टाइम
  • 5/6
बिग बॉस में अर्शी की हितेन के साथ फ्लर्टिंग काफी एंटरटेनिंग रही थी. दोनों की मजाकिया केमिस्ट्री गौरी को भी पंसद आई. बिग बॉस से निकलने के बाद अर्शी हितेन-गौरी के घर भी गई थीं.
रोमांटिक होलीडे पर हितेन, पत्नी के साथ ऐसे बिता रहे क्वॉलिटी टाइम
  • 6/6
बिग बॉस में हितेन का सफर काफी छोटा रहा. लेकिन सलमान ने उनकी सूझबूझ की काफी सराहना की. हितेन के एविक्शन से सभी सपरप्राइज हुए थे.
Advertisement
Advertisement