scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस कंटेस्‍टेंट बोलीं, अनुष्‍का की तरह करूंगी 'स्‍मॉल वेडिंग'

बिग बॉस कंटेस्‍टेंट बोलीं, अनुष्‍का की तरह करूंगी 'स्‍मॉल वेडिंग'
  • 1/7
बिग बॉस कंटेस्‍टेंट अश्मित पटेल और उनकी मंगेतर एक्ट्रेस महक चहेल इन दिनों अपनी शादी की प्‍लानिंग कर रहे हैं. हाल ही में उनसे शादी की तैयारियों के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था. वो डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे, यही सबसे बेस्‍ट है, अनुष्‍का ने भी हाल ही में स्‍मॉल वेडिंग की. हर कोई ऐसा ही करता है, फिर हम क्‍यों नहीं.
बिग बॉस कंटेस्‍टेंट बोलीं, अनुष्‍का की तरह करूंगी 'स्‍मॉल वेडिंग'
  • 2/7
महक का कहना है कि दोनों ही परिवार के ज्‍यादातार सदस्‍य यूरोप में रहते हैं. ऐसे में जरूरी है चुनिंदा परिवार वालों की मौजूदगी में हम शादी करें. इसके बाद ग्रैंड हनीमून की प्‍लानिंग जरूर करेंगे.
बिग बॉस कंटेस्‍टेंट बोलीं, अनुष्‍का की तरह करूंगी 'स्‍मॉल वेडिंग'
  • 3/7
महक ने अपने इंस्टा अकांउट पर अश्म‍ित के साथ ये फोटो शेयर की है. लगभग दो सालों तक डेट करने के बाद इस कपल ने 2017 में सगाई कर ली.

Advertisement
बिग बॉस कंटेस्‍टेंट बोलीं, अनुष्‍का की तरह करूंगी 'स्‍मॉल वेडिंग'
  • 4/7
खबर है कि आने वाले महीनों में ये कपल शादी के बंधन में बंध सकता है. अश्म‍ित ने अपने इंस्टाग्राम पर हॉलीडे की तस्वीरें शेयर की हैं.

बिग बॉस कंटेस्‍टेंट बोलीं, अनुष्‍का की तरह करूंगी 'स्‍मॉल वेडिंग'
  • 5/7
इन दोनों की मुलाकात 12 साल पहले हुई थी लेकिन दोनों ने 2015 से एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. साल 2016 में इस सेलिब्रेटी कपल ने टीवी शो पावर कपल में हिस्सा लिया था.
बिग बॉस कंटेस्‍टेंट बोलीं, अनुष्‍का की तरह करूंगी 'स्‍मॉल वेडिंग'
  • 6/7
महक बॉलीुवड में नजर आ चुकीं है. वहीं अश्‍मित और महक दोनों ने लंबे समय से बड़े पर्दे से दूरी बना रखी है.
बिग बॉस कंटेस्‍टेंट बोलीं, अनुष्‍का की तरह करूंगी 'स्‍मॉल वेडिंग'
  • 7/7
साल 2017 में स्पेन में छुट्टियां बिताने के दौरान मारबेला के एक रेस्टोरेंट में अश्मित ने महक को प्रपोज कर दिया. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अश्म‍ित ने प्रपोजल की फोटो भी शेयर की थी.
Advertisement
Advertisement