scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हिना का गेम, पीरियड्स के बहाने बिगाड़ा विकास का टास्क

हिना का गेम, पीरियड्स के बहाने बिगाड़ा विकास का टास्क
  • 1/7
बिग  बॉस 11 के पिछले एपि‍सोड में हिना खान को पुनीश से ये कहते हुए सुना पाया गया कि वो खुद को शो का विनर नहीं मानती. अगर हिना ऐसा मानकर चल रही हैं तो साफ है कि अब वो बिग बॉस के घर में रहकर किसी का खेल बिगाडेंगी. किसी एक को समर्थन देंगी. लेकिन वह कौन होगा यह देखना दिलचस्प है. क्योंकि पुनीश, शि‍ल्पा और विकास तीनों के ही साथ उनकी अनबन देखने को मिल रही है. अब हालिया टास्क को ही ले लें, जिसमें विकास को 'विकास सिटी' के नाम का टास्क दिया गया था. इस टास्क को भी हिना ने फेल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. यानी वो अब घर में लोगों का खेल बिगाड़ेंगी. 
हिना का गेम, पीरियड्स के बहाने बिगाड़ा विकास का टास्क
  • 2/7
घर के डिक्टेटर बने विकास जो कहें टास्क के दौरान वो सभी घरवालों  को मानना था. पहले तो हिना खान विकास की बात मानती दिखीं, लेकिन बाद में अचानक हिना ने डिक्टेटर विकास के खि‍लाफ बगावत कर दी.
हिना का गेम, पीरियड्स के बहाने बिगाड़ा विकास का टास्क
  • 3/7
हिना ने विकास की शि‍ल्पा को टास्क के दौरान किस और हग करने की बात तो मान ली, लेकिन बाद में कुछ भी ना करने से इंकार कर दिया.
Advertisement
हिना का गेम, पीरियड्स के बहाने बिगाड़ा विकास का टास्क
  • 4/7
यहां तक कि हिना ने टास्क को परफॉर्म ना करने के लिए विकास को कहा कि वह फिल्हाल पीरियड्स से गुजर रही हैं तो कुछ भी नहीं कर सकतीं.
हिना का गेम, पीरियड्स के बहाने बिगाड़ा विकास का टास्क
  • 5/7
ये बोलने के बाद हिना खान विकास की हर बात पर मनमानी करती दिखीं.
हिना का गेम, पीरियड्स के बहाने बिगाड़ा विकास का टास्क
  • 6/7
यहां तक कि पीरियड्स की बात कहने के बाद जैसे ही विकास ने उन्हें उछलते-कूदते देखा वैसे ही वो बोले, हिना तुम्हें शर्म अानी चाहिए टास्क परफॉर्म ना करने के लिए नेशनल टीवी पर इस तरह‍ के बहाने बना रही हो.
हिना का गेम, पीरियड्स के बहाने बिगाड़ा विकास का टास्क
  • 7/7
हिना खान को इस टास्क के दौरान कैमरे पर ये बोलते हुए दिखाया गया था कि 'विकास तुझे तो अब मैं बताती हूं.'
Advertisement
Advertisement