scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

छपाक ट्रेलर लॉन्च पर रो पड़ीं दीपिका, नहीं थमे आंसू, हुईं स्पीचलेस

छपाक ट्रेलर लॉन्च पर रो पड़ीं दीपिका, नहीं थमे आंसू, हुईं स्पीचलेस
  • 1/10
दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म छपाक का ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है. एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी को पर्दे पर दिखाना दीपिका के लिए काफी चैलेंजिंग रहा. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान दीपिका फिल्म के बारे में बात करते हुए रोने लगीं.
छपाक ट्रेलर लॉन्च पर रो पड़ीं दीपिका, नहीं थमे आंसू, हुईं स्पीचलेस
  • 2/10
इवेंट में स्टेज पर जैसे ही बोलने के लिए दीपिका माइक उठाती हैं, उनकी आंखे नम हो जाती है, उनकी आवाज भारी हो जाती है. दीपिका के लिए छपाक की जर्नी कितनी इमोशनल रही होगी इसका अंदाजा इसी से लगता है.

छपाक ट्रेलर लॉन्च पर रो पड़ीं दीपिका, नहीं थमे आंसू, हुईं स्पीचलेस
  • 3/10
रोते हुए दीपिका ने कहा- मैंने सिर्फ इस मोमेंट के बारे में सोचा था कि आप लोग ट्रेलर देखेंगे. फिर हमें स्टेज पर आना है और कुछ बोलना पड़ेगा इसके बारे में मैंने सोचा ही नहीं था.
Advertisement
छपाक ट्रेलर लॉन्च पर रो पड़ीं दीपिका, नहीं थमे आंसू, हुईं स्पीचलेस
  • 4/10
दीपिका बोलते हुए अपने आंसू पोंछती हैं. उनके लिए कुछ भी बोलना मुश्किल हो रहा था. दीपिका ने कहा- जब भी मैं ट्रेलर देखती हूं तो... फिर वो दोबारा रोने लगती हैं.

छपाक ट्रेलर लॉन्च पर रो पड़ीं दीपिका, नहीं थमे आंसू, हुईं स्पीचलेस
  • 5/10
बकौल दीपिका- एक स्टोरी जहां पूरे नैरेशन में आपको बैठना था. कम ही बार ऐसा होता है जहां डायरेक्टर से मिलने के बाद आपको मालूम पड़ता है कि ये फिल्म आपको करनी है. मेरे लिए छपाक वैसी फिल्म थी.

छपाक ट्रेलर लॉन्च पर रो पड़ीं दीपिका, नहीं थमे आंसू, हुईं स्पीचलेस
  • 6/10
दीपिका ने आगे कहा- ये एक अद्भुत और इमोशनल जर्नी रही. मेघना का मुझ पर भरोसा करने के लिए शुक्रिया. मुझे नहीं पता ये फिल्म कैसा करेगी. लेकिन छपाक हमेशा मेरे करियर की स्पेशल फिल्म रहेगी.
छपाक ट्रेलर लॉन्च पर रो पड़ीं दीपिका, नहीं थमे आंसू, हुईं स्पीचलेस
  • 7/10
दीपिका ने कहा- मुझे उम्मीद है कि इस मूवी का असर होगा. हमने ये फिल्म ढेर सारी जिम्मेदारी और पैशन के साथ बनाई है.

छपाक ट्रेलर लॉन्च पर रो पड़ीं दीपिका, नहीं थमे आंसू, हुईं स्पीचलेस
  • 8/10
छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बेस्ड है. दीपिका लीड रोल में हैं, विक्रांत मैसी उनके पति बने हैं. इसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है.
छपाक ट्रेलर लॉन्च पर रो पड़ीं दीपिका, नहीं थमे आंसू, हुईं स्पीचलेस
  • 9/10
छपाक सिनेमाघरों में अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी. शादी के बाद ये दीपिका की पहली फिल्म है. बॉक्स ऑफिस पर छपाक का तानाजी: द अनसंग वॉरियर से क्लैश होगा.
Advertisement
छपाक ट्रेलर लॉन्च पर रो पड़ीं दीपिका, नहीं थमे आंसू, हुईं स्पीचलेस
  • 10/10
PHOTOS: YOGEN SHAH/INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement