scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

भड़कीं देवोलीना ने अरहान को बताया फ्रॉड, बोलीं- रश्मि का उठा रहा है फायदा

भड़कीं देवोलीना ने अरहान को बताया फ्रॉड, बोलीं- रश्मि का उठा रहा है फायदा
  • 1/7
बिग बॉस 13 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने सबके सामने अरहान खान को बेनकाब किया. अरहान की सच्चाई जानने के बाद सभी हैरान हैं. अरहान ने अपनी शादी और बच्चा होने की बात रश्मि से छिपाई ये बात खुद सलमान खान के लिए बेहद शॉकिंग थी. अब अरहान का सच सामने आने के बाद रश्मि देसाई की सबसे अच्छी फ्रेंड देवोलीना भट्टाचार्जी ने अरहान को रश्मि को धोखा देने के लिए जमकर लताड़ लगाई है.

भड़कीं देवोलीना ने अरहान को बताया फ्रॉड, बोलीं- रश्मि का उठा रहा है फायदा
  • 2/7
देवोलीना ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा- मैं अरहान से पहली बार बिग बॉस के घर में ही मिली थी. अरहान जब शो में दोबारा आया तो मुझे सच में लगा कि वो रश्मि से प्यार करता है और उसे प्रपोज करना चाहता है. लेकिन मैं अब सलमान सर की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने अरहान का सच सामने लाया. वो एक फ्रॉड है.  मेरी नजर में अगर कोई फ्रॉड है तो वो हमेशा वैसा ही रहता है. मैं अगर रश्मि की जगह होती तो मैं अरहान को कभी भी माफ नहीं करती.

भड़कीं देवोलीना ने अरहान को बताया फ्रॉड, बोलीं- रश्मि का उठा रहा है फायदा
  • 3/7
देवोलीना ने आगे कहा- अरहान को लोग सिर्फ रश्मि देसाई की वजह से ही जानते हैं. वरना इंड्स्ट्री में उसकी कोई पहचान नहीं है. अगर कोई लड़का एक बार झूठ बोलता है तो वो हमेशा बोलेगा. मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि जिस कंडीशन में इस समय रश्मि है मैं उस दौर से गुजर चुकी हूं. आप जिससे प्यार करते हैं उसे बहुत आसानी से माफ कर देते हैं, क्योंकि उस इंसान के साथ आपकी फीलिंग्स जुड़ी हुई होती हैं.


Advertisement
भड़कीं देवोलीना ने अरहान को बताया फ्रॉड, बोलीं- रश्मि का उठा रहा है फायदा
  • 4/7
देवोलीना ने कहा कि वो जल्दी बिग बॉस के घर में जाकर रश्मि को अरहान की सच्चाई बताना चाहती हैं. देवोलीना ने कहा- मैं घर में जाकर रश्मि को ये बताना चाहती हूं कि जब आप इमोशनली किसी बुरे दौर से गुजर रहे होते हैं तो आपको कई तरह के दोस्त मिलते हैं. कुछ दोस्त सच्चे होते हैं और कुछ आपकी इस कंडीशन का फायदा उठाना चाहते हैं.
भड़कीं देवोलीना ने अरहान को बताया फ्रॉड, बोलीं- रश्मि का उठा रहा है फायदा
  • 5/7
देवोलीना ने कहा- मुझे लगता है कि अरहान उन्हीं लोगों में से है जो रश्मि का फायदा उठा रहा है. मुझे लगता है कि इस कंडीशन में किसी को जल्दबाजी में शादी नहीं करनी चाहिए.
भड़कीं देवोलीना ने अरहान को बताया फ्रॉड, बोलीं- रश्मि का उठा रहा है फायदा
  • 6/7
देवोलीना ने कहा- अगर आप फाइनेंशली अच्छे हैं तो आपको किसी बात की फिक्र नहीं करनी चाहिए. इमोशनल सपोर्ट आपको फैमिली और दोस्तों से मिल जाता है. किसी लड़के पर जिंदगी खत्म नहीं होनी चाहिए. मुझे लगता है कि अरहान के साथ जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लेने से पहले रश्मि को थोड़ा सोचना चाहिए, क्योंकि इससे उसकी पूरी जिंदगी की खुशियां जुड़ी हैं.

भड़कीं देवोलीना ने अरहान को बताया फ्रॉड, बोलीं- रश्मि का उठा रहा है फायदा
  • 7/7
(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement