scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इंडियन आइडल में नेहा कक्कड़ का खुलासा, दर्द था इतना, मरना चाहती थी

इंडियन आइडल में नेहा कक्कड़ का खुलासा, दर्द था इतना, मरना चाहती थी
  • 1/8
सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहती हैं. अब इंडियन आइडल में नेहा ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा शॉकिंग खुलासा किया है. शो में नेहा इमोशनल हो गईं और अपने आंसू नहीं रोक पाईं.
इंडियन आइडल में नेहा कक्कड़ का खुलासा, दर्द था इतना, मरना चाहती थी
  • 2/8
शनिवार को आए एपिसोड में नेहा ने बताया कि वो हिमांश कोहली संग ब्रेकअप के बाद पूरी तरह टूट गई थीं. कंटेस्टेंट अस्मत से बात करते हुए नेहा ने कहा कि अभी वो अच्छा समय बिता रही हैं. लेकिन एक समय ऐसा था जब वो बहुत दर्द में थीं.
इंडियन आइडल में नेहा कक्कड़ का खुलासा, दर्द था इतना, मरना चाहती थी
  • 3/8
नेहा ने कहा- एक समय ऐसा था कि जब मैं जीना नहीं चाहती थी. मुझे लगने लगा था कि लाइफ मेरे साथ बहुत अनफेयर हो गई थी.
Advertisement
इंडियन आइडल में नेहा कक्कड़ का खुलासा, दर्द था इतना, मरना चाहती थी
  • 4/8
बता दें कि नेहा हिमांश कोहली संग रिलेशनशिप में थीं. नेहा और हिमांश  4 साल से रिलेशनशिप में थे. दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो साथ में किया था.

इंडियन आइडल में नेहा कक्कड़ का खुलासा, दर्द था इतना, मरना चाहती थी
  • 5/8
नेहा और हिमांश ने इंडियन आइडल के मंच पर अपने प्यार का इजहार किया था. लेकिन किन्हीं कारणों से दोनों अलग हो गए.

इंडियन आइडल में नेहा कक्कड़ का खुलासा, दर्द था इतना, मरना चाहती थी
  • 6/8
हिमांश से ब्रेकअप के बाद नेहा पूरी तरह टूट गई थीं. वो डिप्रेशन में चली गई थीं. सोशल मीडिया पर उन्होंने इसकी जानकारी दी थी.

इंडियन आइडल में नेहा कक्कड़ का खुलासा, दर्द था इतना, मरना चाहती थी
  • 7/8
नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम लिखा था- 'हां, मैं डिप्रेशन में हूं. इस दुनिया के सभी नेगेटिव लोगों का शुक्र‍िया. आप लोग मुझे जिंदगी का सबसे खराब दौर देने में सफल रहे. मुबारक हो, आप कामयाब रहे. मैं आपको एक बात स्पष्ट करना चांहूगी कि ऐसा किसी एक या दो लोगों की वजह से नहीं है, ये उस दुनिया की वजह जो मुझे मेरी पर्सनल लाइफ भी जीने नहीं दे रहे हैं.' 
इंडियन आइडल में नेहा कक्कड़ का खुलासा, दर्द था इतना, मरना चाहती थी
  • 8/8
ब्रेकअप के बाद नेहा, हिमांश के बारे में बात नहीं करना चाहती. उन्होंने एक इंटरव्यू में हिमांश के बारे में बात करने से मना कर दिया था.

फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement