scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Box Office: हर दिन TIGER का नया रिकॉर्ड, वीकेंड पर भी धमाल

Box Office: हर दिन TIGER का नया रिकॉर्ड, वीकेंड पर भी धमाल
  • 1/6
देश का सबसे बड़ा एक्शन स्टार कौन है? इसका जवाब सलमान खान के फैन्स टाइगर जिंदा की बढ़ रही कामयाबी के जरिए दे रहे हैं. टाइगर जिंदा है में सलमान के एक्शन अवतार की वापसी ने फैन्स का दिल जीत लिया है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आए दिन धमाकेदार कमाई कर रही है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही कई फिल्मों के कलेक्शन रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. पहले वीकेंड में भी सलमान की ये फिल्म साल की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर साबित होने के लिए तैयार है.
Box Office: हर दिन TIGER का नया रिकॉर्ड, वीकेंड पर भी धमाल
  • 2/6
सलमान की इस फिल्म के थि‍एटर्स में जा रहे हाउसफुल शोज को देखकर इस बात की पूरी उम्मीद ह‍ैं कि ये फिल्म पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर जाएगी.  अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म साल की ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.
Box Office: हर दिन TIGER का नया रिकॉर्ड, वीकेंड पर भी धमाल
  • 3/6
महज तीन दिनों में 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छूते ही सलमान साल की टाइगर जिंदा है साल की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर रही अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन का रिकॉर्ड देगी. बता दें गोलमाल अगेन पहले वीकेंड में 87.60 करोड़ रुपये की कमाई कर साल की हाइएस्ट ओपनिंग वीकेंड ग्रॉसर फिल्म रही है.
Advertisement
Box Office: हर दिन TIGER का नया रिकॉर्ड, वीकेंड पर भी धमाल
  • 4/6
बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म दो दिन में ही चैंपियन साबित हुई है. फिल्म ने महज दो दिन में 69.40 करोड़ रुपये की कमाई की.
Box Office: हर दिन TIGER का नया रिकॉर्ड, वीकेंड पर भी धमाल
  • 5/6
पहले दिन की कमाई से ही साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर फिल्म बनी टाइगर जिंदा है ना सिर्फ देशभर में धुंआधार कमाई कर रही है बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी रॉकिंग बिजनेस कर रही है.
Box Office: हर दिन TIGER का नया रिकॉर्ड, वीकेंड पर भी धमाल
  • 6/6
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा है कि फिल्म तीसरे दिन में 100 करोड़ रुपये की कमाई करने के लिए पूरी तरह‍ से तैयार है. आज क्रिसमस की छुट्टी के चलते फिल्म की कमाई का आंकड़ा बेहतरीन होने की खूब चर्चा भी है.
Advertisement
Advertisement