5 साल बाद भी टाइगर का क्रेज दर्शकों के दिलों में कम नहीं हुआ है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर करीब 40 करोड़ के ओपनिंग डे प्रीडिक्शन का आंकड़ा तो फिल्म नहीं छू पाई लेकिन पहले दिन फिल्म ने 33.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह पहले ही दिन से टाइगर जिंदा है ने साल का सबसे बड़ा ओपनिंग रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही सलमान की फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आइए जानते हैं किन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े टाइगर ने...
इस साल रिलीज हुई बाहुबली 2 की ओपनिंग कलेक्शन (करीब 41 करोड़ रु हिंदी में) का रिकॉर्ड कोई फिल्म अब तक नहीं तोड़ पाई है, लेकिन ये फिल्म डब्ड फिल्म थी.
साल की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर का रिकॉर्ड फिल्म गोलमाल अगेन के नाम रहा था इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 30.14 करोड़ था. लेकिन अब टाइगर जिंदा है ने गोलमाल अगेन का ये रिकॉर्ड तो तोड़ ही दिया.
सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई है. लेकिन भाईजान की फैन फॉलोइंग की बदौलत फिल्म साल की तीसरी बड़ी आपेनर साबित हुई. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 21.15 करोड़ रुपये की कमाई की.
शाहरुख की फिल्म रईस भी साल की बड़ी ओपनर्स में से एक है. गोलमाल के बाद फिल्म रईस साल की चौथी बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई.