scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Box Office पर चैंपियन बनी TIGER, आज कमाई होगी 100 करोड़ के पार!

Box Office पर चैंपियन बनी TIGER, आज कमाई होगी 100 करोड़ के पार!
  • 1/8
बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म चैंपियन साबित हुई है. फिल्म ने महज दो दिन में 69.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
Box Office पर चैंपियन बनी TIGER, आज कमाई होगी 100 करोड़ के पार!
  • 2/8
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा ट्वीट के जरिए शेयर किए गए फिल्म की कमाई के आंकड़ों के मुताबि‍क इस फिल्म ने शनि‍वार को 35.30 करोड़ रुपये बटोरे हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 34.10 करोड़ की कमाई की थी. तरण आदर्श ने लिखा है कि फिल्म आज (तीसरे दिन) में 100 करोड़ रुपये की कमाई करने के लिए पूरी तरह‍ से तैयार है. आज और क्रिसमस की छुट्टी के चलते फिल्म की कमाई का आंकड़ा बेहतरीन होने की खूब चर्चा भी है.
Box Office पर चैंपियन बनी TIGER, आज कमाई होगी 100 करोड़ के पार!
  • 3/8
पहले दिन की कमाई से ही साल की सबसे  बड़ी बॉलीवुड ओपनर फिल्म बनी टाइगर जिंदा है ना सिर्फ देशभर में धुंआधार कमाई कर रही है बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी रॉकिंग बिजनेस कर रही है.
Advertisement
Box Office पर चैंपियन बनी TIGER, आज कमाई होगी 100 करोड़ के पार!
  • 4/8
विदेशी बॉक्स ऑफिस पर टाइगर जिंदा है की कमाई को लेकर शेयर किए गए आंकड़ो के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार और शनि‍वार को यूके में 2.70 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई है. ऑस्ट्रेलिया में 1.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है और न्यूजीलैंड में 80.12 लाख रुपये बटोरे हैं.
Box Office पर चैंपियन बनी TIGER, आज कमाई होगी 100 करोड़ के पार!
  • 5/8
साल की सबसे बड़ी ओपनर बनी इस फिल्म ने इस साल की कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हालांकि इस साल रिलीज हुई बाहुबली 2 की ओपनिंग कलेक्शन (करीब 41 करोड़ रु हिंदी में) का रिकॉर्ड कोई फिल्म अब तक नहीं तोड़ पाई है, लेकिन ये फिल्म डब्ड फिल्म थी.
Box Office पर चैंपियन बनी TIGER, आज कमाई होगी 100 करोड़ के पार!
  • 6/8
साल की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर का रिकॉर्ड फिल्म गोलमाल अगेन के नाम रहा था इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 30.14 करोड़ था. लेकिन अब टाइगर जिंदा है गोलमाल अगेन का ये रिकॉर्ड तो तोड़ चुकी है.
Box Office पर चैंपियन बनी TIGER, आज कमाई होगी 100 करोड़ के पार!
  • 7/8
करीब 4600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. आने वाले दिनों में देखते हैं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या रिकॉर्ड कायम करती है?
Box Office पर चैंपियन बनी TIGER, आज कमाई होगी 100 करोड़ के पार!
  • 8/8

Advertisement
Advertisement