scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रॉल्स रॉयस से जेगुआर तक, जब बॉलीवुड सितारों ने एक दूसरे को दिए महंगे गिफ्ट्स

रॉल्स रॉयस से जेगुआर तक, जब बॉलीवुड सितारों ने एक दूसरे को दिए महंगे गिफ्ट्स
  • 1/7
बॉलीवुड में सुपरस्टार्स ही नहीं और भी कई ऐसे सेलेब्स हैं जो एक दूसरे को महंगे तोहफे देने में यकीन रखते हैं. हाल ही में प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल के निर्देशक राज शांडिल्य को 90 लाख की गाड़ी तोहफे में दे दी. इस जैगुआर गाड़ी को देख कर कई फैन्स की आंखें फटी और मुंह खुला का खुला रह गया. तो अब हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में जिन्हें महंगे तोहफे देनें के लिए जाना जाता है.
रॉल्स रॉयस से जेगुआर तक, जब बॉलीवुड सितारों ने एक दूसरे को दिए महंगे गिफ्ट्स
  • 2/7
विधु विनोद चोपड़ा और अमिताभ बच्चन की केमिस्ट्री गजब की है. चोपड़ा अपनी फिल्म एकलव्य में अमिताभ की एक्टिंग से इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने उन्हें 3.5 करोड़ रुपए कीमत की एक रॉल्स रॉयस कार गिफ्ट कर दी. अमिताभ ने इसे सहर्ष स्वीकार किया. 
रॉल्स रॉयस से जेगुआर तक, जब बॉलीवुड सितारों ने एक दूसरे को दिए महंगे गिफ्ट्स
  • 3/7
करण जौहर की 2012 में आई फिल्म अग्निपथ का आइटम नंबर चिकनी चमेली बेहद मशहूर हुआ था. इस पर कटरीना ने डांस किया था. करण उनके काम से इतने खुश हुए कि उन्होंने कटरीना को एक फरारी कार गिफ्ट कर दी. इसके बाद से करण और कटरीना की दोस्ती भी गहरी हो गई.
Advertisement
रॉल्स रॉयस से जेगुआर तक, जब बॉलीवुड सितारों ने एक दूसरे को दिए महंगे गिफ्ट्स
  • 4/7
शाहरुख खान के बेटे को सलमान खान ने दी ई-साइकिल
सलमान खान ने शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान को अपने एनजीओ ब्रांड बीइंग ह्यूमन की ई-साइकिल ग‍िफ्ट की थी. इस बारे में सलमान ने अपने शो दस का दम में ज‍िक्र भी किया था, जब किंग खान बतौर गेस्ट शो पर आए थे.
रॉल्स रॉयस से जेगुआर तक, जब बॉलीवुड सितारों ने एक दूसरे को दिए महंगे गिफ्ट्स
  • 5/7
सलमान खान एक पेंटर भी हैं. वे करीबी दोस्तों को अपनी बनाई पेंटिंग गिफ्ट करते हैं. एक पेंटिंग उन्होंने अपनी दोस्त जैकलीन फर्नांडीज को भी गिफ्ट की थी. इसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपए थी. दरअसल, सलमान किक में किए जैकलीन के अभिनय से बेहद प्रभावित थे.
रॉल्स रॉयस से जेगुआर तक, जब बॉलीवुड सितारों ने एक दूसरे को दिए महंगे गिफ्ट्स
  • 6/7
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी दोस्त आलिया भट्‌ट के 22वें जन्मदिन पर उन्हें 1.5 लाख रुपये की कीमत का कैमरा गिफ्ट किया था. ये हाई एंड डिवाइस अमेरिका से मंगाया गया था. सिद्धार्थ ने यह गिफ्ट आलिया को उनके फोटोग्राफी के शौक को देखते हुए दिया था.
रॉल्स रॉयस से जेगुआर तक, जब बॉलीवुड सितारों ने एक दूसरे को दिए महंगे गिफ्ट्स
  • 7/7
सोनम कपूर की शादी पर करण जौहर ने एक्ट्रेस को शानदार हैम्पर दिया था. इसमें आम्रपाली झुमके, सिल्वर कड़े और डायमंड ईयरिंग शामिल थे. इस ज्वैलरी के साथ करण जौहर ने सोनम को कांजीवरम साड़ी और मोतीचूर के लड्डू दिए थे.
Advertisement
Advertisement