scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अक्षय-करीना से लेकर आलिया तक, बॉलीवुड पर यूं छाया क्रिसमस का खुमार

अक्षय-करीना से लेकर आलिया तक, बॉलीवुड पर यूं छाया क्रिसमस का खुमार
  • 1/8
बॉलीवुड के कई सितारे ज्यादातर त्योहारों को बड़ी धूमधाम से मनाते है और क्रिसमस के लिए भी कई स्टार्स फेस्टिव मूड में नजर आए. जहां कुछ सितारों ने इस मौके पर अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताया वही कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्होंने इस मौके पर एड्स से पीड़ित बच्चों के साथ समय बिताया और एड्स को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाई.  

अक्षय-करीना से लेकर आलिया तक, बॉलीवुड पर यूं छाया क्रिसमस का खुमार
  • 2/8
अक्षय कुमार ने क्रिसमस से पहले एक तस्वीर शेयर की है जिसमें फिल्म गुड न्यूज की स्टारकास्ट को देखा जा सकता है. क्रिसमस हॉलीडे सीजन में रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. अक्षय ने इस तस्वीर के सहारे लोगों को क्रिसमस की बधाईयां भी दी हैं. गुड न्यूज की पूरी टीम इस समय अपनी फिल्म के प्रमोशन्स में जुटी है.
अक्षय-करीना से लेकर आलिया तक, बॉलीवुड पर यूं छाया क्रिसमस का खुमार
  • 3/8
आलिया भट्ट ने अपनी बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर के साथ क्रिसमस से पहले नाइट आउट में समय बिताया. आकांक्षा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ये तस्वीर शेयर की है जिसमें आलिया और आकांक्षा क्रिसमस से पहले रिलैक्स मोड में नजर आ रहे हैं.
Advertisement
अक्षय-करीना से लेकर आलिया तक, बॉलीवुड पर यूं छाया क्रिसमस का खुमार
  • 4/8
करिश्मा कपूर ने भी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनकी टीशर्ट पर 'सैंटा मैं आपको समझा सकती हूं' डायलॉग को देखा जा सकता है. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, डियर सैंटा मैं समझा सकती हूं. मैं नटखट नहीं हूं बल्कि काफी शरीफ हूं.
अक्षय-करीना से लेकर आलिया तक, बॉलीवुड पर यूं छाया क्रिसमस का खुमार
  • 5/8
वही मौनी रॉ़य ने क्रिसमस के मौके पर एचआईवी से पीड़ित कुछ बच्चों के साथ समय बिताया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, कल मैंने एहसास किया कि एचआईवी के खिलाफ जागरुकता फैलाना कितना जरुरी है. आज भी कई लोगों को लगता है कि छूने से एड्स फैलता है लेकिन लोगों के दिमाग से इस डर को निकालना होगा. ये बच्चे हम जैसे ही नॉर्मल हैं. इन बच्चों से मिलकर पता चलता है कि हम कितने खुशकिस्मत हैं और हमारे मुद्दे कितने छोटे होते हैं जबकि इन बच्चों के लिए हर दिन बेहद चुनौतीपूर्ण होता है.
अक्षय-करीना से लेकर आलिया तक, बॉलीवुड पर यूं छाया क्रिसमस का खुमार
  • 6/8
फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस शिबानी डांडेकर ने क्रिसमस का जश्न अपनी फैमिली के साथ मनाया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं. शिबानी फैमिली का साथ पाकर काफी खुश नजर आईं और उन्होंने कैप्शन में अपने परिवार के सदस्यों को भी टैग किया.
अक्षय-करीना से लेकर आलिया तक, बॉलीवुड पर यूं छाया क्रिसमस का खुमार
  • 7/8
जाहन्वी कपूर ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे सैंटा कैप के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं. जाहन्वी ने इस तस्वीर के कैप्शन में ये भी लिखा कि ये तस्वीर बेहद कैंडिड है. इसके अलावा जाहन्वी की दोस्ताना 2 के डायरेक्टर के साथ भी कुछ क्रिसमस तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.
अक्षय-करीना से लेकर आलिया तक, बॉलीवुड पर यूं छाया क्रिसमस का खुमार
  • 8/8
अक्षय के अलावा दिलजीत दोसांझ ने अपनी फिल्म गुड न्यूज की स्टारकास्ट के साथ एक तस्वीर शेयर की और इस तस्वीर में भी अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और कियारा आडवाणी को देखा जा सकता है. गौरतलब है कि फिल्म की स्टार कास्ट फेस्टिव सीजन को भुनाने की भरपूर कोशिश कर रही है. 
Advertisement
Advertisement