scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉलीवुड की बेबो, जो इंडस्ट्री के कई मिथकों को तोड़ने में रहीं सफल

बॉलीवुड की बेबो, जो इंडस्ट्री के कई मिथकों को तोड़ने में रहीं सफल
  • 1/8
बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों में सिनेमा में तो बदलाव आए ही हैं साथ ही कई ऐसे एक्टर्स और एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपने दम पर ट्रेंडसेटर बनने में कामयाबी पाई है. करीना कपूर खान भी इंडस्ट्री की ऐसी ही ट्रेंडसेटर कही जा सकती हैं. उन्होंने ना केवल सबसे पहले इंडस्ट्री में साइज जीरो का कल्चर शुरू किया था. इसके अलावा वे ऐसी अभिनेत्री भी रही हैं जिन्होंने ना केवल शादी के बाद अपने करियर को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है बल्कि प्रेग्नेंट होने के बाद, जब अक्सर कई अभिनेत्रियों के करियर को खत्म समझ लिया जाता है, उन्होंने ना केवल अपने फिगर को मेंटेन किया है बल्कि वे इंडस्ट्री में धमाकेदार वापसी करने में भी कामयाब रही हैं.
बॉलीवुड की बेबो, जो इंडस्ट्री के कई मिथकों को तोड़ने में रहीं सफल
  • 2/8
करीना कपूर ने फिल्म रिफ्यूजी के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. ये वो दौर था जब करीना कपूर क्यूट और चबी एक्ट्रेस की कैटेगिरी में आती थीं. उन्होंने कई फिल्मों तक अपनी हैप्पी गो लकी गर्ल इमेज को कायम रखा और उनकी फिल्मों ने इस दौरान ठीक-ठाक प्रदर्शन किया.

बॉलीवुड की बेबो, जो इंडस्ट्री के कई मिथकों को तोड़ने में रहीं सफल
  • 3/8

करीना ने सबसे पहले करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम से लोगों को चौंकाया था. उन्होंने इस फिल्म में पहली बार ऑडियन्स को अपने ग्लैमरस अवतार से अवगत कराया था. करीना और ऋतिक की जोड़ी भी इस फिल्म में काफी पसंद की गई थी.
Advertisement
बॉलीवुड की बेबो, जो इंडस्ट्री के कई मिथकों को तोड़ने में रहीं सफल
  • 4/8

इसके कुछ सालों बाद करीना ने अपने साइज जीरो से लोगों को हैरानी में डाल दिया था. फिल्म टशन के दौरान करीना का ये अवतार सामने आया था और वे इंडस्ट्री में साइज जीरो वाली पहली अभिनेत्री बनी थीं. हालांकि उन्होंने साफ किया था कि लड़कियों को साइज जीरो की कोशिशें नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे लड़कियों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है. इस फिल्म के दौरान ही सैफ अली खान और करीना एक दूसरे के करीब आए थे.
बॉलीवुड की बेबो, जो इंडस्ट्री के कई मिथकों को तोड़ने में रहीं सफल
  • 5/8

इसके कुछ सालों बाद करीना प्रेग्नेंट हुईं और उन्होंने कॉफी विद करण पर इसी अवतार में मौजूदगी दर्ज कराई थी. करीना ने बताया था कि वे प्रेग्नेंसी के प्रोसेस को काफी एंजॉय कर रही हैं.
बॉलीवुड की बेबो, जो इंडस्ट्री के कई मिथकों को तोड़ने में रहीं सफल
  • 6/8

प्रेग्नेंसी के कुछ ही महीनों बाद उन्होंने वेट घटा लिया था और वीरे दी वेडिंग तक आते-आते वे एक बार फिर शानदार फिगर को हासिल करने में कामयाब रही थीं. तैमूर के जन्म के कुछ समय बाद ही वे मल्टीस्टारर वीरे दी वेडिंग से बॉलीवुड में सफल कमबैक करने में कामयाब रही थीं.
बॉलीवुड की बेबो, जो इंडस्ट्री के कई मिथकों को तोड़ने में रहीं सफल
  • 7/8

करीना फिलहाल अपनी फिल्म गुड न्यूज को लेकर बिजी हैं. वे कियारा आडवाणी को टक्कर देती नजर आ रही हैं. करीना आज भी इंडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर्स के साथ काम कर रही हैं और उन्होंने उस कल्चर पर भी प्रहार किया है जिसके अनुसार बॉलीवुड एक्ट्रेस शादी के बाद अपने स्टारडम को कायम नहीं रख पाती हैं.
बॉलीवुड की बेबो, जो इंडस्ट्री के कई मिथकों को तोड़ने में रहीं सफल
  • 8/8

करीना ना केवल मल्टीस्टारर बल्कि सोलो फिल्मों में भी एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. जहां गुड न्यूज और तख्त जैसी उनकी फिल्में मल्टीस्टारर हैं वहीं वे आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और इरफान खान की इंग्लिश मीडियम में सोलो रोल में हैं. जाहिर है, वे हर तरह के स्पेस में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं और बॉलीवुड की बेबो इंडस्ट्री के कई मिथकों को तोड़ने में कामयाब रही हैं.
Advertisement
Advertisement