scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Bigg Boss 11: एक्स कंटस्टेंट ने एंट्री करते ही दिए ऐसे बयान, घरवालों के उड़े होश

Bigg Boss 11: एक्स कंटस्टेंट ने एंट्री करते ही दिए ऐसे बयान, घरवालों के उड़े होश
  • 1/9
बिग बॉस 11 के वीकेंड का वार एपि‍सोड में सलमान खान के वार से पहले घरवालों को घर में एंट्री करने वाले नए मेहमानों के वार का समाना करना पड़ेगा. बिग बॉस के घर एक्स कंटेस्टेंट करिश्मा तन्ना, रोहन मेहरा एंट्री करेंगे. इसके अलावा ये हैं मोहब्बतें के रमन भल्ला उर्फ करण पटेल भी आज रात बिग बॉस के घर शि‍रकत करेंंगे.
Bigg Boss 11: एक्स कंटस्टेंट ने एंट्री करते ही दिए ऐसे बयान, घरवालों के उड़े होश
  • 2/9
करण पटेल घर में एंट्री करते ही कंटेस्टेंट को उनके बर्ताव का फीडबैक देते नजर आएंगे. सबसे एपहले करण शि‍ल्पा और विकास को ये कहते हुए नजर आएंगे आप दोनों साथ काम करने के लिए तैयार हो गए हैं ये देखकर बहुत खुशी हो रही है.
Bigg Boss 11: एक्स कंटस्टेंट ने एंट्री करते ही दिए ऐसे बयान, घरवालों के उड़े होश
  • 3/9
करण शि‍ल्पा को कहते नजर आएंगे कि वह उनके फैन हो गए हैं. इसके बाद वह शि‍ल्पा को ये भी कहेंगे कि विकास दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं.
Advertisement
Bigg Boss 11: एक्स कंटस्टेंट ने एंट्री करते ही दिए ऐसे बयान, घरवालों के उड़े होश
  • 4/9
इसके बाद करण आकाश का मजाक उड़ाएंगे और कहेंगे- मेरे घर में एक ही टीवी है तू ज्यादा मत बोला कर मैं वो टीवी तोड़ना नहीं चाहता. इसके अलावा वो ये भी कहेंगे कि जब प्रियांक शर्टलेस होता है तो बेहतर दिखता है लेकिन तू ऐसा करता है तो भुखमरी वाली अहसास होता है.
Bigg Boss 11: एक्स कंटस्टेंट ने एंट्री करते ही दिए ऐसे बयान, घरवालों के उड़े होश
  • 5/9
इसके बाद करण पटेल को आखि‍रकार हिना खान को आड़े हाथों लेने का मौका मिल ही जाता है. हिना के घर में बर्ताव को लेकर कई फनी ट्वीट करने वाले करण हिना से कहते हैं कि वह घर में कर क्या रहीं हैं उन्हें समझ नहीं आ रहा. वह हिना से कहते हैं- आप जो भी बोलती हैं उस पर कभी टिकी नहीं रहती. मैंने ये नहीं कहा ये अापका तकिया कलाम बन चुका है और करोड़ों जनता आपको देख रही है.
Bigg Boss 11: एक्स कंटस्टेंट ने एंट्री करते ही दिए ऐसे बयान, घरवालों के उड़े होश
  • 6/9
लेकिन तभी घर में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रोहन मेहरा की एंट्री होती है, जिसे देखकर हिना के चेहरे पर मुस्कान लौट आती है. रोहन हिना से कहते हैं कि वह स्टाइल आइकन बन चुकी हैं और वह बहुत अच्छा खेल रही हैं.
Bigg Boss 11: एक्स कंटस्टेंट ने एंट्री करते ही दिए ऐसे बयान, घरवालों के उड़े होश
  • 7/9
इसके बाद रोहन अर्शी खान से कहते हैं कि वह पहले सही जा रहीं थीं लेकिन पिछले कल शि‍ल्पा शि‍ंदे पर उनके अब्बू को लेकर लगाए गए आरोपों के चलते अब उनकी नेगेटिव इमेज सामने आ गई है.
Bigg Boss 11: एक्स कंटस्टेंट ने एंट्री करते ही दिए ऐसे बयान, घरवालों के उड़े होश
  • 8/9
इसके बाद करिश्मा तन्ना की घर में एंट्री होती है जो कि बेहद मजेदार रहती है. करिश्मा विकास को कहती हैं कि वो उनके फेवरेट ह‍ैं और अगर उनके पास दिमाग है तो उसका इस्तेमाल करें.
Bigg Boss 11: एक्स कंटस्टेंट ने एंट्री करते ही दिए ऐसे बयान, घरवालों के उड़े होश
  • 9/9
वीकेंड के वार एपिसोड में आज रात सलमान शि‍ल्पा पर लगाए गए उनके आरोपों के लिए अर्शी खान की क्लास लेते नजर आएंगे. लेकिन अर्शी सलमान पर ही बरस पड़ेगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement