बिग बॉस 11 में एक बहुत ही अच्छा एपिसोड आने वाला है. गुरुवार को कंटेस्टेन्ट्स के घरवाले बिग बॉस हाउस में आकर उन्हें सरप्राइज देंगे. यह एक लग्जरी बजट टास्क होगा और बिग बॉस सबको स्टैच्यू बनने के लिए कहेंगे.
कंटेस्टेन्ट्स पहले अपने घरवालों से बात नहीं कर पाएंगे. यह उनके धैर्य की परीक्षा होगी. बाद में बिग बॉस द्वारा रिलीज बोलने पर खिलाड़ी अपने घरवालों से बात कर पाएंगे.
कहा जाता है कि शिल्पा शिंदे की अपनी मम्मी से बनती नहीं, लेकिन घर में उनसे मिलने उनकी मम्मी ही आईं. उनकी मम्मी ने सबसे कहा कि अगर वो शिल्पा को मां कहते हैं तो वो उन्हें गालियां न दें. उनकी मम्मी की बात सुनकर शिल्पा, पुनीश और विकास रोने लगे.
पुनीश शर्मा के पापा घर में उनसे मिलने आए. उन्होंने शिल्पा से कहा कि पुनीश की मां सबसे पहले उनसे ही मिलना चाहती हैं. बिग बॉस द्वारा रिलीज करने पर पुनीश अपने पापा के गले लगकर बहुत रोए और उन्होंने कहा कि यहां मेरे सब दोस्त हैं. यह सबके लिए इमोशनल मोमेंट था और सबके आंखों में आंसू दिखे.
प्रियांक की एक्स गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल भी घर में आईं. उन्हें देख प्रियांक बहुत इमोशनल दिखे. आपको बता दें कि प्रियांक और दिव्या की मुलाकात स्पलिस्ट्सविला 10 में मिले थे. बिग बॉस में प्रियंका और बेनाफ्शा की बढ़ती नजदीकियों को देखकर दिव्या ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था.