scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Bigg boss से बाहर अर्शी ने नहीं छोड़ा हितेन का पीछा, डिनर का प्‍लान

Bigg boss से बाहर अर्शी ने नहीं छोड़ा हितेन का पीछा, डिनर का प्‍लान
  • 1/7
बीते शनिवार को बिग बॉस के घर से अर्शी खान बिग बॉस के घर से बेघर हो गईं. घर से बाहर आते ही अर्शी ने पूरे घर की पोल खोलनी शुरू कर दी है. हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में उन्‍होंने कहा है कि वो हितेन से मिलना चाहती है.
Bigg boss से बाहर अर्शी ने नहीं छोड़ा हितेन का पीछा, डिनर का प्‍लान
  • 2/7
अर्शी का कहना है कि उनकी और हितेन की दोस्‍ती से उनकी पत्‍नी गौरी को कोई परेशानी नहीं है. उन्‍होंने घर आकर भी मुझे बहुत प्‍यार दिया था.
Bigg boss से बाहर अर्शी ने नहीं छोड़ा हितेन का पीछा, डिनर का प्‍लान
  • 3/7
फिलहाल हितेन अपने परिवार के साथ बाहर घूमने गए हैं. मैं उनके वापस आते ही मिलने उनके घर डिनर पर जाने वाली हूं.

Advertisement
Bigg boss से बाहर अर्शी ने नहीं छोड़ा हितेन का पीछा, डिनर का प्‍लान
  • 4/7
शो के अंदर हितेन, अर्शी से काफी परेशान दिखाई देते थे. लेकिन लगता नहीं अर्शी उनका पीछा घर के बाहर भी छोडने वाली हैं.
Bigg boss से बाहर अर्शी ने नहीं छोड़ा हितेन का पीछा, डिनर का प्‍लान
  • 5/7
अर्शी को टॉप एंटरटेनर कहने वाली संभावना सेठ ने अर्शी की एव‍िक्शन को लेकर ट्वीट कर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा आखि‍र अर्शी घर से बाहर कैसे हो सकती हैं.
Bigg boss से बाहर अर्शी ने नहीं छोड़ा हितेन का पीछा, डिनर का प्‍लान
  • 6/7
खुद अर्शी का कहना है कि मेरे जाने से विकास सबसे ज्‍यादा अपसेट होंगे और सलमान शॉक्‍ड हो गए हैं. 

Bigg boss से बाहर अर्शी ने नहीं छोड़ा हितेन का पीछा, डिनर का प्‍लान
  • 7/7
अर्शी घर में सबसे ज्‍यादा एंटरटेनिंग कंटेस्‍टेंट में से एक रही है. कभी उनके कपड़े तो कभी उनके कमेंट सुर्खियों में छाए रहते हैं.
Advertisement
Advertisement