बिग बॉस 11 से इस हफ्ते अर्शी खान बाहर हो गई हैं. उनके एलिमिनेशन से सभी को बहुत हैरानी हुई है. अर्शी खुद इस बात से हैरान हैं कि वो इतनी जल्दी कैसे बाहर आ गईं. घर से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि मेरे बेघर होने से सलमान खान को भी हैरानी हुई है.
SpotboyE को दिए इंटरव्यू में अर्शी ने कहा कि घर से बाहर आकर मैं थोड़ी हैरान जरूर हूं, लेकिन खुशी भी बहुत हूं. क्योंकि लोग अब मुझे पहचानने लगे हैं.
अर्शी ने बिग बॉस में आने का मकसद बताते हुए कहा- पहले लोग मुझे गलत समझते थे. इस प्लेटफॉर्म के जरिए मैं लोगों को अपना असली चेहरा दिखाना चाहती थी. मैं यह भी दिखाना चाहती थी कि मेरी नाइटीज कितनी फेमस हैं. मेरा हेयर कट बहुत अलग है. मेरी अदा बहुत स्पेशल है.
अर्शी बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने सलमान से इस बारे में बात की है तो उन्होंने कहा कि वो बात करने का सही समय नहीं था. मेरे एलिमिनेशन से सलमान शॉक्ड थे. मैं भी बहुत इमोशनल थी.
अर्शी चाहती हैं कि विकास गुप्ता यह शो जीते. उनका कहना है कि उस घर में सिर्फ वो ही गेम खेल रहे हैं और सिर्फ उनके पास ही दिमाग है.
शिल्पा शिंदे संग अपने रिश्तों पर अर्शी ने कहा कि हमारा रिश्ता अभी भी बहुत अच्छा है. पहले मैं उन्हें मां बुलाती थी, लेकिन वो मुझे बहुत कंट्रोल करती थी. यह मुझे अच्छा नहीं लगता था.