scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सलमान से भिड़ना वजह? सेलेब्स ने कहा शॉकिंग है अर्शी का बेघर होना

सलमान से भिड़ना वजह? सेलेब्स ने कहा शॉकिंग है अर्शी का बेघर होना
  • 1/7
बिग बॉस से अर्शी खान की एविक्शन ने इस शो के फैन्स को चौंका दि‍या है. ना सिर्फ फैन्स बल्कि मीडिया और कई जानी मानी हस्तियां अर्शी खान के घर से बेघर होने की खबर से हैरान है. हैरानी इस‍लिए क्योंकि अर्शी इस शो की टॉप एंटरटेनर कही जाने वाली कंटेस्टेंट थीं फिर एविक्शन क्यों? इस फैसले को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. यहां तक ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या बीते वीकेंड के वार में सलमान के साथ अर्शी के बुरे बर्ताव के चलते उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है?
सलमान से भिड़ना वजह? सेलेब्स ने कहा शॉकिंग है अर्शी का बेघर होना
  • 2/7
जारी एक बयान में अर्शी के पब्लिसिस्ट फ्लीन रेमडिओस ने बताया कि जब से अर्शी खान के एविक्शन की खबर आई है उनके पास लगातार सीनियर जर्नलिस्ट और MP प्रीतीश नंदी, संभावना सेठ जैसी कई हस्तियों के फोन आ रहे हैं.  उन्होंने बताया कि लोग उनसे अर्शी के बिग बॉस से बाहर होने की असल वजह पूछ रहे हैं. कुछ का कहना है कि क्या ये अर्शी के खि‍लाफ जारी कोर्ट के वॉरंट के चलते हुआ है या इस शो पर सलमान के साथ बदतमीजी करने की वजह से हुआ है.
सलमान से भिड़ना वजह? सेलेब्स ने कहा शॉकिंग है अर्शी का बेघर होना
  • 3/7
पब्लिसिस्ट फ्लीन रेमडिओस ने आगे कहा कि वारंट तो वजह नहीं हो सकता क्योंकि उसे 15 जनवरी तक के लिए स्टे ली जा चुकी थी.
Advertisement
सलमान से भिड़ना वजह? सेलेब्स ने कहा शॉकिंग है अर्शी का बेघर होना
  • 4/7
बतां दे बिग बॉस के बीते एक वीकेेंड का वार एपिसोड में जब सलमान ने अर्शी को शि‍ल्पा शि‍ंदे पर टिप्पणी करने को लेकर लताड़ा था तो अर्शी ने उलटा सलमान पर ही आरोप दाग दिया था. अर्शी ने सलमान को कहा था कि वह शि‍ल्पा की हरकतों को नजरअंदाज कर रहे हैं.
सलमान से भिड़ना वजह? सेलेब्स ने कहा शॉकिंग है अर्शी का बेघर होना
  • 5/7
वहीं बिग बॉस से बाहर होने की वजह उन्हें कम मिले वोट बताई गई.
सलमान से भिड़ना वजह? सेलेब्स ने कहा शॉकिंग है अर्शी का बेघर होना
  • 6/7
अर्शी सलमान खान को बदतमीजी से सलमान साहब कहती हुईं नजर आईं थीं.
सलमान से भिड़ना वजह? सेलेब्स ने कहा शॉकिंग है अर्शी का बेघर होना
  • 7/7
अर्शी को टॉप एंटरटेनर कहने वाली संभावना सेठ ने अर्शी की एव‍िक्शन को लेकर ट्वीट कर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा आखि‍र अर्शी घर से बाहर कैसे हो सकती हैं.
Advertisement
Advertisement