scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बुके लेकर सलमान के गेट पर खड़ी रहीं अर्शी, गार्ड ने घुसने नहीं दिया

बुके लेकर सलमान के गेट पर खड़ी रहीं अर्शी, गार्ड ने घुसने नहीं दिया
  • 1/7
बिग बॉस से निकलने के बाद अर्शी खान भले ही दुनिया के लिए सेलिब्रिटी बन गईं हों लेकिन मुंबई में उन्हें जिस अनुभव का सामना करना पड़ा शायद ही वो उसे याद करें. दरअसल, अर्शी खान को सलमान खान के गार्ड्स ने उनके घर में घुसाने ही नहीं दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अर्शी, सलमान से मिलने के उनके घर तक पहुंची थीं.
बुके लेकर सलमान के गेट पर खड़ी रहीं अर्शी, गार्ड ने घुसने नहीं दिया
  • 2/7
इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इसमें अर्शी सलमान के बांद्रा में स्थि‍त गैलैक्सी अपार्टमेंट के बाहर नजर आ रही हैं. उनके साथ एक औ महिला है.
बुके लेकर सलमान के गेट पर खड़ी रहीं अर्शी, गार्ड ने घुसने नहीं दिया
  • 3/7
अर्शी के साथ मौजूद महिला के हाथ में बुके देखा गया. वो सलमान से मिलने आई थीं.
Advertisement
बुके लेकर सलमान के गेट पर खड़ी रहीं अर्शी, गार्ड ने घुसने नहीं दिया
  • 4/7
इस वाकये को लेकर छपी खबरों की मानें तो अर्शी खान सलमान से मिलने के लिए बिना अपॉइन्टमेंट ही घर पहुंच गई. जब गार्ड्स ने पूछा तो अर्शी ने कहा कि सलमान से मिलने के लिए उनके मैनेजर ने अपॉइन्टमेंट लेने की कोशि‍श तो की लेकिन मिली नहीं.
बुके लेकर सलमान के गेट पर खड़ी रहीं अर्शी, गार्ड ने घुसने नहीं दिया
  • 5/7
फिर क्या था बिना अपॉइंटमेंट गार्ड ने भी अर्शी को बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन तब भी अर्शी ने कहा कि अगर सलमान नहीं मिलना चाहते तो उनके पिता सलीम खान से ही मिलने दें मैं ये बुके उन्हें दे दूंगी.
बुके लेकर सलमान के गेट पर खड़ी रहीं अर्शी, गार्ड ने घुसने नहीं दिया
  • 6/7
कहा जा रहा था कि अर्शी खान के एविक्शन की वजह सलमान के साथ शो पर बदतमीजी से पेश आना भी हो सकता है. शायद अर्शी को भी यही लग रहा है कि सलमान उनके व्यवहार से आहत हैं और उन्हें मनाना अर्शी के लिए बेहद जरूरी है. 
बुके लेकर सलमान के गेट पर खड़ी रहीं अर्शी, गार्ड ने घुसने नहीं दिया
  • 7/7
अर्शी चाहे बिग बॉस से बाहर हो गई हैं, लेकिन चर्चा में रहना उन्हें बखूबी आता है. कभी अपने इंटरव्यूज तो कभी अपने इस तरह के हथकडों के जरिए.
Advertisement
Advertisement