बिग बॉस 11 में शुक्रवार को हुए डिबेट टास्क में सबने हिना खान को घेर लिया. सबने हिना पर इतने आरोप लगाए कि उनके आंसू निकल गए.
डिबेट टास्क में सबको दूसरे कंटेस्टेंट्स की गलतियां बतानी थी. साथ में यह भी बताना था कि दूसरे कंटेस्टेंट्स को क्यों एलिमिनेट हो जाना चाहिए.
आकाश डडलानी ने हिना पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो जब भी संचालक बनती हैं तब नियमों का पालन नहीं करती हैं और गंदा गेम खेलती हैं.
शिल्पा ने हिना से कहा कि वो हमेशा ओवर रिएक्ट करती हैं और अग्रेसिव हो जाती हैं. यह बात मुझे पसंद नहीं.
विकास, हिना को कहते हैं कि आप टास्क में जितनी दिलचस्पी लेती हैं उतना घर के दूसरें कामों में नहीं लेती हैं. इस पर हिना कहती हैं कि आप तो दिन भर बेड पर ही दिखाई देते हैं. और मैं जो भी टास्क करती हूं उसमें अपना 1000% देती हूं.
इसी बातचीत में लव घुस जाते हैं और हिना से कहते हैं कि सबसे ज्यादा सोने के शॉट्स तो आपके ही होते हैं. लव, हिना से यह भी कहते हैं कि जब मैंने माउन्टेन टास्क के पहले ही बता दिया था कि मैं पुनीश के साथ मिल कर खेलूंगा तो आप ने टास्क में मुझे धक्का क्यों दिया.
पुनीश भी हिना पर हमला करते हुए कहते हैं कि आपकी शक्ल तो अच्छी है, लेकिन आपके रिएक्शन्स बहुत गंदे होते हैं.