scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Bigg Boss: जब बदतमीजी करने पर जमकर पिटे ये कंटेस्टेंट, खुला राज

Bigg Boss: जब बदतमीजी करने पर जमकर पिटे ये कंटेस्टेंट, खुला राज
  • 1/6
बिग बॉस का मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. फिनाले के टिकट के लिए पुनीष और लव में मुकाबला होगा. अब ऐसे में बाकी बचे कंटेस्टेंट की मुसीबतें बढ़ गई हैं. पुनीष और विकास ने अपनी जिंदगी के राज भी खोले. 
Bigg Boss: जब बदतमीजी करने पर जमकर पिटे ये कंटेस्टेंट, खुला राज
  • 2/6
विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा और आकाश ने अपनी लाइफ के शर्मिंदगी भरे मौकों को याद किया है. सबसे पहले आकाश ने बताया, जब मैं 12 साल का था, एक दिन दोस्तों के साथ बास्केटबॉल खेल रहा था.
Bigg Boss: जब बदतमीजी करने पर जमकर पिटे ये कंटेस्टेंट, खुला राज
  • 3/6
इसी दौरान हम दोस्तों में सबसे ऊंची जंप लगाने की होड़ लग गई. इसे मेरी मां ने देखा तो चिल्लाने लगीं मेरी हीरो, मेरा जॉनसीना. यह सुनकर मैं शर्मिंदा हो गया. मैंने अपनी मां से बोला आप ऐसा क्यों करती हो.
Advertisement
Bigg Boss: जब बदतमीजी करने पर जमकर पिटे ये कंटेस्टेंट, खुला राज
  • 4/6
इसके बाद पुनीश ने कहा, जब मैं छोटा था. मेरे कुछ दोस्त कार लेकर घर आए और उसी दिन मेरे पापा अपने दोस्तों के साथ बैठकर पार्टी कर रहे थे. पापा के दोस्त दारु पी रहे थे. तब मैं दारु नहीं पीता था और हम नए-नए स्कूल से निकले थे. मेरे दोस्तों ने बोला क्या हो रहा है तो मैंने कहा लोग आए हुए हैं घर पर मैं अभी नहीं आ सकता. उन्होंने कहा 10 मिनट के लिए बैठ जा हमारे साथ गाड़ी में फिर जाना.
Bigg Boss: जब बदतमीजी करने पर जमकर पिटे ये कंटेस्टेंट, खुला राज
  • 5/6
इसके बाद उन्होंने कहा क्या कर रहे हैं तो मैंने कहा शराब पी रहे हैं तो उन्होंने कहा हमारे लिए भी ड्रिंक बनाकर ले. मैं हीरो की तरह घर के अंदर गया और दो ग्लास में दारु लेकर आया. पापा ने कहा क्या कर रहा है तो मैंने बोला दोस्त आए हुए हैं उन्हें दे रहा हूं. मेरे जाने के दो मिनट बाद पापा ने प्लेट मारी जो सीधे गाड़ी के शीशे पर लगी और मुझे जमकर गालियां दी.
Bigg Boss: जब बदतमीजी करने पर जमकर पिटे ये कंटेस्टेंट, खुला राज
  • 6/6
आखिरी में विकास ने अपने बचपन का वाकया सुनाया. उन्होंने उस समय का किस्सा सुनाया, जब वे पांच साल के थे. विकास कहते हैं, 'मैंने सिल्क का नया नया कुर्ता पहना था. पापा के कुछ दोस्त घर आए हुए थे. पापा ने मुझसे पूछा कहां जा रहे हो तो मैंने जवाब दिया आपसे मतलब? उनकी दोस्तों के सामने बेइज्जती हो गई थी. इसके बाद उन्होंने मुझे बैडमिंटन के रैकिट से बहुत पीटा.
Advertisement
Advertisement