बाबा राम रहीम इन दिनों रेप केस के आरोप में जेल में बंद हैं. जेल के बाहर उनके समर्थकों ने हिंसा और आगजनी में कोई कसर नहीं छोड़ी है.ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि कई बॉलीवुड सेलेब्स भी बाबा के संपर्क में रहे हैं. फिर चाहे किसी शूटिंग के सिलसिले में हों या यूं ही मुलाकात के तौर पर. सनी लियोनी से लेकर ऋतिक रोशन तक कई सेलेब्स की तस्वीरें तो ऐसी ही कहानी बयां करती हैं.
बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान के भाई सोहेल खान भी जब बाबा राम रहीम से मिले, तो तस्वीर खिंचवाने से नहीं चूके.
बाबा राम रहीम दूसरे बाबाओं से काफी अलग हैं. इसलिए उन्होंने अपने सारे शौक पूरे किए हैं. इसमें फिल्मों में गाना गाने से लेकर हीरो बनने तक सब कुछ शामिल है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स के साथ उठना-बैठना तो आम बात है. तुषार कपूर के साथ भी उनकी काफी मिलनसार मुलाकात लग रही है.
इस तस्वीर को देखकर लगता है कि मशहूर भोजपुरी गायक और बीजेपी से जुड़े मनोज तिवारी के साथ भी बाबा राम रहीम के संबंध काफी अच्छे रहे हैं.
अनिल कपूर की भी बाबा राम रहीम से मुलाकात हो चुकी है. जट्टू इंजीनियर, मैसेंजर ऑफ गॉड पार्ट-2, एसएजी-द वारियर लायन हार्ट जैसी फिल्में बना चुके हैं.
लगता है वरूण धवन भी किसी रिकॉर्डिंग के सिलसिले में राम रहीम के साथ काफी अच्छी मुलाकात कर चुके हैं.