scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

यौन शोषण के आरोप में फंसे हैं राम रहीम, फिल्म से बना चुके हैं रिकॉर्ड

यौन शोषण के आरोप में फंसे हैं राम रहीम, फिल्म से बना चुके हैं रिकॉर्ड
  • 1/10
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के बारे में ये कहना गलत नहीं होगा कि दुनिया चाहे उनसे नफरत करें या उन पर हंसे लेकिन उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकती. इसकी वजह है उनका अपने कई कारनामों को लेकर सुर्खि‍यों में रहना. कभी रॉकस्टार के अंदाज में हिप हॉप सॉन्ग गाना तो कभी अपनी फिल्मों के जरिए हैरतअंगेज स्टंट करके खबरों में छाए रहना. संत से ज्यादा रॉकस्टार अंदाज के लिए फेमस हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख की फिल्मों के बारे में ये तथ्य जानकर शायद आप यकीन ना कर पाएं:
यौन शोषण के आरोप में फंसे हैं राम रहीम, फिल्म से बना चुके हैं रिकॉर्ड
  • 2/10
फिल्म एमएसजी-2  के लिए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम सिंह इंसां को बेस्ट एक्टर, डायरेक्टर और राइटर तीनों कैटेगरी में दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवाॅर्ड से नवाजा जा चुका है. इस अवॉर्ड को पाने के बाद जहां डेरा प्रमुख के अनुयायी जश्न मनाते नजर आए थे वहीं कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका मजाक भी उड़ाया था.
यौन शोषण के आरोप में फंसे हैं राम रहीम, फिल्म से बना चुके हैं रिकॉर्ड
  • 3/10
दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजे जाने के बाद इस साल फरवरी मे महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने डेरा प्रमुख को साल के बेस्ट एक्टर और वर्सेटाइल पर्सनेलिटी के लिए ब्राइट अवॉर्ड से नवाजा था.
Advertisement
यौन शोषण के आरोप में फंसे हैं राम रहीम, फिल्म से बना चुके हैं रिकॉर्ड
  • 4/10
एक रिपोर्ट के मुताबिक, डेरा प्रमुख अपनी फिल्म हिन्द का नापाक को जवाब के लिए रिकॉर्ड बना चुके हैं. ये रिकॉर्ड है एक ही फिल्म में 43 क्रेडिट अपने नाम करने का. फिल्म में डायरेक्शन, एक्टिंग, सिंगिंग, पब्लिसिटी से लेकर प्रॉप डिजाइनिंग तक का जिम्मा संभालने जैसी कई और चीजों के लिए गुरमीत राम रहीम सिंह को इस अवॉर्ड से नवाजा गया.
यौन शोषण के आरोप में फंसे हैं राम रहीम, फिल्म से बना चुके हैं रिकॉर्ड
  • 5/10
डेरा चीफ को पिछले साल जनवरी में लंदन की वर्ल्ड रिकॉर्ड युनिवर्सिटी की ओर से  डॉक्टरेट की उपाधि से नवाज जा चुका है.
यौन शोषण के आरोप में फंसे हैं राम रहीम, फिल्म से बना चुके हैं रिकॉर्ड
  • 6/10
रिकॉर्ड की बात करें तो डेरा सच्चा सौदा की वेबसाइट पर इस बात का दावा किया गया है कि डेरा प्रमुख के नाम पर अलग अलग कैटेगरी में करीब 53 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. जिनमें से 17 गिनीज रिकॉर्ड्स हैं, 27 एशिया बुक रिकॉर्ड, 7 इंडिया बुक रिकॉर्ड और 2 लिम्का रिकॉर्ड्स शामिल है.
यौन शोषण के आरोप में फंसे हैं राम रहीम, फिल्म से बना चुके हैं रिकॉर्ड
  • 7/10
गुरमीत राम रहीम इंसा ने साल 2015 में अपनी पहली फिल्म रिलीज करके सबको चौंका दिया था. गुरमीत राम रहीम ने साल 2015 में अपनी फिल्म एमएसजी- द मैसेंजर फिल्म को रिलीज किया था. यह फिल्म पहले 'एमएसजी -मेसेंजर ऑफ गॉड' के नाम से रिलीज होनी थी, लेकिन फिर फिल्म का नाम बदलकर 'एमएसजी-द मैसेंजर' कर दिया गया था क्योंकि चंडीगढ़ और हरियाणा के कई सिख संगठन फिल्म के प्रदर्शन का विरोध करने पर उतर आए थे.
यौन शोषण के आरोप में फंसे हैं राम रहीम, फिल्म से बना चुके हैं रिकॉर्ड
  • 8/10
MSG- द मैसेंजर फिल्म के बाद डेरा प्रमुख ने MSG 2 फिल्म को रिलीज किया. इस फिल्म को रिलीज करने के बाद से गुरमीत राम रहीम MSG के नाम से मशहूर हो गए.
यौन शोषण के आरोप में फंसे हैं राम रहीम, फिल्म से बना चुके हैं रिकॉर्ड
  • 9/10
MSG 1 और MSG 2 के बाद डेरा प्रमुख की बैक टू बैक कई फिल्में रिलीज हुईं. जिनमें MSG: द वॉरियर लॉइन हार्ट, हिन्द का नापाक को जवाब और जट्टू इंजीनियर शामिल हैं.
Advertisement
यौन शोषण के आरोप में फंसे हैं राम रहीम, फिल्म से बना चुके हैं रिकॉर्ड
  • 10/10
अपनी ज्यादातर फिल्मों में महिलाओं के सम्मान की बात करने और उन्हें उनका हक दिलाने जैसे सिद्धांतो को फिल्माने वाले डेरा प्रमुख के लिए आने वाली 25 तारीख काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि डेरा प्रमुख पर लंबे अरसे से चल रहे यौन शोषण केस को लेकर 25 अगस्त को फैसला आने वाला है.
Advertisement
Advertisement