फैशन ही वह चीज है, जो सेल्फ स्टाइल्ड गुरु गुरमीत राम रहीम सिंह को तमाम बाबाओं से अलग करती है. आपको उनमें एक बाबा और एक रॉकस्टार का शानदार फ्यूजन देखने को मिलेगा. देखिए उनके रॉकस्टार अवतार की 10 तस्वीरें, जिन्हें आपको मिस नहीं करना चाहिए.
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह अपनी फिल्म 'एमएसजी: मैसेंजर ऑफ गॉड' लेकर आ रहे हैं. विवादों के चलते फिल्म की रिलीज अटकी हुई है. इसे हरी झंडी देने से नाराज सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष समेत 9 सदस्य इस्तीफा भी दे चुके हैं.
इस फिल्म में राम रहीम आपको ढोलक नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक गिटार की धुन पर गाने गाते दिखेंगे.
बढ़ी दाढ़ी और लंबे बालों के साथ चमकीली कॉस्ट्यूम वाला उनका अंदाज अलग ही है. आप चाहें तो उन्हें 'देसी रॉकस्टार' का तमगा दिया जा सकता है.
राम रहीम दावा करते हैं कि वो कोई भगवान नहीं हैं, बल्कि एक इंसान हैं और भगवान के मैसेंजर यानी दूत हैं.
'बाबाजी' को अंग्रेजी के एकाध शब्द बोलने से भी गुरेज नहीं है. उनकी फिल्म का गाना 'लव चार्जर' यूट्यूब पर अच्छे हिट्स बटोर रहा है.
फिल्म 'एमएसजी' के ट्रेलर को अब तक यूट्यूब पर 20 लाख से ज्यादा हिट मिल चुके हैं.
'मैसेंजर ऑफ गॉड' का आउटलुक किसी नए जमाने की फिल्म से कम नहीं है. बाबा आपको बाइकिंग करते भी नजर आएंगे.
फिल्म में राम रहीम के एक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं चल रही हैं. किसी ने व्यंग्य करते लिखा है कि उनके एक्शन से डरकर कहीं अक्षय और अजय पैकअप ही न कर लें.
हालांकि बाबा को सार्वजनिक रूप से ज्यादा गुस्सा करते कभी देखा नहीं गया. आलोचनाओं पर भी वह विनम्रता से जवाब देते नजर आते हैं.
फिल्म में राम रहीम एक नौजवान की तरह एथलेटिक दिखाई दे रहे हैं. आप उन्हें कूदते, उछलते और गुंडों पर हाथ-पांव चलाते देख पाएंगे.
वैस सोशल मीडिया पर समर्थकों की प्रचार भाषा भी दिलचस्प है. किसी ने लिखा है कि हमारा देसी सुपर हीरो इंसानियत का रखवाला है. वो इस धरती को बचाने के लिए कुछ भी कर जाएगा. उसके सामने बैटमैन और सुपरमैन सब फेल हैं.