यौन शोषण के आरोप में फंसे राम रहीम के लुक्स जहां उनके फैन्स को प्रभावित करते हैं, वहीं दूसरों को हैरान.
राम रहीम ने अब तक 5 फिल्मों में काम किया है और इस दौरान उनके लुक्स भी खूब बदले हैं. खास बात ये है कि मूंछों के साथ उन्होंने ये चेंज लाया है.
मूवी में आने से पहले राम रहीम घनी मूंछों और दाढ़ी में नजर आते थे.
शुरुआत में उनका यही अंदाज दिखा था.
इसी बीच उनकी चमक धमक वाली ड्रेसेज की वजह से भी उनकी चर्चा होने लगी.
MSG: द मेसेंजर में उनका लुक कुछ इस तरह का था.
इसके बाद उनकी घनी मूंछें स्क्रीन पर कुछ पतली और मुड़ी हुई नजर आईं. जरा सोचें कि इस लुक के लिए तैयार होने को उनको कितना टाइम लगता होगा. उनका यह लुक उनकी तीसरी फिल्म एमएसजी: द वॉरियर लॉयन हार्ट का है.
हिंद का नापाक को जवाब: एमएसजी लॉयन हार्ट-2 में राम रहीम और तनी व सधी मूंछों में नजर आए.
लेटेस्ट रिलीज जट्टू इंजीनियर में भी राम रहीम की मूंछें और लुक बदल गया था.