scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अथिया शेट्टी ने बिताई 'वाइल्ड नाइट', फोटो शेयर कर फैन्स को कही ये बात

अथिया शेट्टी ने बिताई 'वाइल्ड नाइट', फोटो शेयर कर फैन्स को कही ये बात
  • 1/7
बॉलीवुड के बाकी स्टार्स की तरह सुनील शेट्टी का परिवार भी आजकल क्वारनटीन में रह रहा है. लेकिन अब लगता है कि उनकी बेटी अथिया शेट्टी ने पार्टी करने का तरीका ढूंढ निकाला है.
अथिया शेट्टी ने बिताई 'वाइल्ड नाइट', फोटो शेयर कर फैन्स को कही ये बात
  • 2/7
अथिया ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि वे वाइल्ड रातें बिता रही हैं. शनिवार शाम अथिया ने एक फोटो शेयर कर बताया कि वे कैसे अपना समय स्पेंड कर रही हैं.
अथिया शेट्टी ने बिताई 'वाइल्ड नाइट', फोटो शेयर कर फैन्स को कही ये बात
  • 3/7
असल में अथिया शेट्टी ने अपनी बिस्तर पर रजाई में पैक होकर लेते हुए एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने मजाक में लिखा, 'घर पर वाइल्ड नाईट.' इसके साथ ही उन्होंने #stayhome #saturdaynight का भी प्रयोग किया.
Advertisement
अथिया शेट्टी ने बिताई 'वाइल्ड नाइट', फोटो शेयर कर फैन्स को कही ये बात
  • 4/7
अथिया का ये पोस्ट उनके फैन्स के साथ सेलेब्रिटी के दोस्तों को भी हंसा रहा है. अथिया के तमाम दोस्तों
ने उनके फोटो पर कमेंट कर उन्हें ड्रामेबाज बताया. इतना ही नहीं कुछ ने उन्हें ऐसे ही धमाकेदार पार्टी करते रहने को कहा.
अथिया शेट्टी ने बिताई 'वाइल्ड नाइट', फोटो शेयर कर फैन्स को कही ये बात
  • 5/7
बता दें कि कोरोना वायरस और देशभर में लगे लॉकडाउन की वजह से अथिया शेट्टी भी अन्य सेलेब्स की तरह अपने घर में समय बिता रही हैं.
अथिया शेट्टी ने बिताई 'वाइल्ड नाइट', फोटो शेयर कर फैन्स को कही ये बात
  • 6/7
अथिया के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में देखा गया था. इस फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे और ये बॉक्स ऑफिस पर भी ज्यादा टिक नहीं पाई थी.
अथिया शेट्टी ने बिताई 'वाइल्ड नाइट', फोटो शेयर कर फैन्स को कही ये बात
  • 7/7
फोटो सोर्स: अथिया शेट्टी ऑफिसियल इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement