बिग बॉस का सीजन 13 हर मायने में बेहतरीन साबित हुआ था. शो ने पिछले सभी सीजन को पछाड़ जबरदस्त प्रदर्शन किया था और गजब की टीआरपी बटोरी थी. शो में सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी सभी को पसंद आई थी.
शो के बाद भी दोनों की बॉन्डिंग देखने को मिली. इसी केमिस्ट्री को भुनाने के लिए दोनों को साथ लेकर भुला दूंगा नाम से म्यूजिक वीडियो बनाई गई. उस गाने में दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है और फैंस भी उन पर फिदा हो रहे हैं.
लेकिन अब लगता है कि इस गाने को अपना पहला क्रिटिक मिल गया है जिसने कुछ नेगेटिव बोला है. हम बात कर रहे हैं देवोलीना भट्टाचार्जी की जिन्होंने इस गाने को लेकर बड़ी बात बोल दी है.
देवोलीना के मुताबिक इस नए गाने में सिद्धार्थ और शहनाज गिल के बीच जीरो केमिस्ट्री है. उन्होंने ये बात तब बोली जब वो रश्मि देसाई के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव कर रही थीं. देवोलीना को गाने में सिद्धार्थ पसंद आए हैं लेकिन शहनाज में उन्हें दम नजर नहीं आया.
अब देवोलीना का इस अंदाज में बोलना उन पर भारी पड़ गया है. शहनाज के फैंस
ने देवोलीना को आड़े हाथों ले लिया है. इस समय देवोलीना को बुरी तरह ट्रोल
किया जा रहा है. फैंस को देवोलीना का सिडनाज की केमिस्ट्री को नकारना रास
नहीं आ रहा है
कुछ लोग तो इतने ज्यादा खफा हो गए हैं कि वो देवोलीना को कोरोना से भी
ज्यादा खतरनाक बता रहे हैं. कुछ यूजर ने ट्रोल के नाम पर भद्दी भाषा का भी
इस्तेमाल किया है. लेकिन देवोलीना ने इन ट्रोल्स पर मुंहतोड़ जवाब दिया
है. इस समय सोशल मीडिया पर देवोलीना और शहनाज के फैंस आमने सामने आ गए हैं.
(INSTAGRAM)
देवोलीना के मुताबिक सिद्धार्थ, शहनाज के सामने काफी बड़े नजर आ रहे हैं.
उन्हें दोनो का साथ में आना ज्यादा पसंद नहीं आया है. देवोलीना की नजरों
में इस गाने में सिद्धार्थ के साथ रश्मि देसाई को कास्ट करना चाहिए था.
उनकी माने तो रश्मि के साथ सिद्धार्थ की केमिस्ट्री ज्यादा पसंद की जाती.