बिग बॉस सीजन 13 दर्शकों को काफी पसंद आया था. इस समय जब पूरे देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है, तो शो को फिर से दर्शकों के बीच परोसा गया है. सीजन 13 में काफी वाइल्ड कार्ड एंट्री भी देखी गई थीं. ऐसे में विशाल और मधुरिमा की जोड़ी को भी बिग बॉस के घर में देखा गया था.
फैंस ने शो पर विशाल और मधुरिमा की जोड़ी को खूब पसंद किया था. लेकिन दोनों के बीच चल रहा तनाव शो में भी साफ देखा गया. अब जब शो खत्म हो गया है, दोनों एक दूसरे के टच में नहीं है. लेकिन अभी घर पर अकेली बैठीं मधुरिमा बोर हो रही हैं.
लॉकडाउन के चलते मधुरिमा अपने घर में कैद हो गई हैं. उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि वो अपना टाइम कैसे स्पेंड करे. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए अपना दुखा जाहिर किया है.
मधुरिमा बोलती हैं- हेलो फ्रेंड्स कैसे हैं आप सभी, मैं काफी बोर हो रही हूं. समझ ही नहीं आ रहा क्या करूं मैं. इस वीडियो में मधुरिमा उदास और बुझी सी नजर आ रही हैं. उनके पिछले कुछ पोस्ट भी इस दुख की तरफ इशारा कर रहे हैं.
फैंस ने मधुरिमा को इंट्रेस्टिंग आइडिया देने शुरू कर दिए हैं. ज्यादातर लोगों ने मधुरिमा को विशाल से बात करने की नसीहत दी है. उनके मुताबिक विशाल से बात करके मधुरिमा अच्छा महसूस करेंगी. अब जिस तरीके के मधुरिमा के विशाल के साथ रिश्ते हैं, उसे देखते हुए वो फैंस की ये बात मानेंगी या नहीं ये बड़ा सवाल है.
वैसे विशाल के अलावा फैंस ने मधुरिमा को और भी आइडिया दिए हैं. कुछ लोग मधुरिमा को टिक टॉक वीडियो बनाने को कह रहे हैं. वही कुछ उन्हें सिडनाज का नया गाना भुला दूंगा सुनने की सलाह दे रहे हैं.
बता दें कि बिग बॉस के दौरान विशाल और मधुरिमा के बीच काफी तीखी नोक-झोंक देखने को मिली थी. दोनों ने शो के दौरान हिंसक व्यवहार भी दिखाया था. इसके चलते मधुरिमा को शो से बाहर कर दिया गया था. मधुरिमा ने हाल ही में बताया था कि उन्होंने शो के बाद विशाल से बात नहीं की है.
(INSTAGRAM)