scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आसिम रियाज-हिमांशी खुराना ने शादी के सवाल पर कही ये बात

आसिम रियाज-हिमांशी खुराना ने शादी के सवाल पर कही ये बात
  • 1/9
बिग बॉस 13 में कई नई जोड़ियां बनी थीं. इन जोड़ियों में एक आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की भी जोड़ी है. आसिम रियाज ने बिग बॉस के घर में हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज किया था.
आसिम रियाज-हिमांशी खुराना ने शादी के सवाल पर कही ये बात
  • 2/9
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी दोनों के बीच प्यार देखने को मिल रहा है. आसिम की फ्रेंड श्रुति तुली ने बताया था कि आसिम और हिमांशी लिव-इन में रह रहे हैं और आसिम का परिवार दोनों के रिश्ते से खुश नहीं है.
आसिम रियाज-हिमांशी खुराना ने शादी के सवाल पर कही ये बात
  • 3/9
स्पॉटबॉय के मुताबिक, हिमांशी खुराना ने कंफर्म कर दिया है कि दोनों डेट कर रहे हैं और उनके बीच में सबकुछ ठीक है. हिमांशी से जब पूछा गया कि आप दोनों के बीछ सबकुछ ठीक है? तो उन्होंने कहा कि हां सब अच्छा है.
Advertisement
आसिम रियाज-हिमांशी खुराना ने शादी के सवाल पर कही ये बात
  • 4/9
हिमांशी से जब डेटिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां हम दोनों डेट कर रहे हैं. हालांकि हिमांशी ने अभी शादी करने के सवाल को एक बार फिर टाल दिया.
आसिम रियाज-हिमांशी खुराना ने शादी के सवाल पर कही ये बात
  • 5/9
हिमांशी खुराना ने कहा, 'शादी अभी नहीं. ऐसा करना थोड़ा जल्दी होगा. हम शादी करना चाहते हैं, लेकिन तुरंत नहीं.'
आसिम रियाज-हिमांशी खुराना ने शादी के सवाल पर कही ये बात
  • 6/9
हिमांशी ने बताया, 'हां, मैंने आसिम के परिजनों से मुलाकात की है. ये सब इसलिए हो रहा था क्योंकि हर किसी को लग रहा था कि घर में फेक लोग हैं. इसलिए इतना कंफ्यूजन हो रहा था. जबतक आप बाहर आकर बात नहीं करते, तब तक चीजें क्लियर नहीं होती. अब सबकुछ ठीक है.'
आसिम रियाज-हिमांशी खुराना ने शादी के सवाल पर कही ये बात
  • 7/9
हिमांशी ने कहा, 'मेरे परिवार को हम दोनों के रिश्ते से कोई परेशानी नहीं है. जरूरी है कि दोनों एक-दूसरे को प्यार करें. आप प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को भी देख सकते हो.'
आसिम रियाज-हिमांशी खुराना ने शादी के सवाल पर कही ये बात
  • 8/9
एक्ट्रेस बोलीं, 'बिग बॉस में आना मेरे लिए अच्छा था. कुछ लेकर जाते हैं, कुछ देकर जाते हैं. आसिम के ट्रॉफी हारने से क्या फर्क पड़ता है. वह इंटरनेट पर चर्चा में है. मुझे नहीं लगता कि विजेता कुछ अलग करता है. वह अपने तरीके से विजेता है.'
आसिम रियाज-हिमांशी खुराना ने शादी के सवाल पर कही ये बात
  • 9/9
फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement
Advertisement