भारत की गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक आज अपना 55वां जन्मदिन मना रही हैं. हर साल नवरात्रि पर अगर किसी आर्टिस्ट की सबसे ज्यादा डिमांड होती है तो वो हैं फाल्गुनी पाठक. फाल्गुनी ने हम सभी को ढेरों बढ़िया गाने दिए हैं. लेकिन कम ही लोग उनकी असल जिंदगी के बारे में ज्यादा बातें जानते होंगे. आइए हम आपको बताते हैं फाल्गुनी पाठक से जुड़ी कुछ अनजानी बातें:
फाल्गुनी पाठक ने 90s में हम सभी को सावन में, अइयो रामा, ओ पिया, चूड़ी और याद पिया की आने लगी जैसे सुपरहिट गाने दिए. वे 90s की सबसे पॉपुलर म्यूजिक आर्टिस्ट्स में से एक हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने अपना पहला गाना मात्र 10 साल की उम्र में रिकॉर्ड किया था. ये गाना उन्होंने अल्का याग्निक के साथ गाया था.
फाल्गुनी को खाने का बहुत शौक है. वे एक गुजराती परिवार से हैं. उन्हें गुजराती खाने के साथ-साथ पिज्जा-पास्ता और चाट खाने का बहुत शौक है.
फाल्गुनी हमेशा से टॉमबॉय हैं. उन्होंने बचपन से एक ही हेयरस्टाइल रखा. इसका कारण है कि फाल्गुनी अपने घर में 5 बहनों में सबसे छोटी हैं. उनके जन्म से पहले सभी को लगता था कि लड़का होगा. लेकिन फाल्गुनी का जन्म हुआ और उनकी बहनों ने उन्हें अपने भाई की तरह माना. फाल्गुनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी बहनें हमेशा उनके बाल कटवाकर आ जाती थीं.
जब फाल्गुनी से पूछा गया कि क्या आपने कभी सलवार सूट या चनिया चोली पहनी है? तो इस पर उन्होंने कहा था- मैंने कभी नहीं पहना. स्कूल में एक-दो बार पहना है, बाकी बिल्कुल नहीं. मैंने जिंदगी में कभी पहना ही नहीं है तो मुझे ये फीलिंग भी नहीं पता कि उन्हें पहनकर कैसा लगता है. मैंने कभी ट्राई ही नहीं किया. मैं पैंट-शर्ट में कंफर्टेबल महसूस करती हूं.
बता दें कि उन्होंने कभी नेल पॉलिश भी नहीं लगाई है.
हालांकि फाल्गुनी ने बताया कि वे जब स्टेज पर परफॉर्म करने जाती हैं तो मेकअप लगाती हैं. फाल्गुनी सिर्फ अपने परफॉरमेंस के लिए ही मेकअप का इस्तेमाल करती हैं. असल जिंदगी में उन्हें मेकअप प्रोडक्ट्स का नाम भी ठीक से नहीं पता है.
सभी के मन में ये सवाल रहता है कि फाल्गुनी नवरात्रि के समय नजर आती हैं और फिर गायब हो जाती हैं. ऐसे में वे कहां रहती हैं और क्या करती हैं. फाल्गुनी की मानें तो वे हमेशा ही शोज करती रहती हैं लेकिन मीडिया की नजर में सिर्फ नवरात्रि के समय आती हैं. जब वे छुट्टी पर होती हैं तो वे घूमने जाती हैं. उन्हें घूमने का शौक है. वे गुजरात जाकर अपनी बहनों से भी मिलती हैं.
Photos: Falguni.J.Pathak Official Instagram