scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

खतरों के खिलाड़ी हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, स्टंट करते हुए आईं गंभीर चोटें

खतरों के खिलाड़ी हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, स्टंट करते हुए आईं गंभीर चोटें
  • 1/7
फिल्मों में एक्शन सीन्स देखना तो दर्शकों को काफी अच्छा लगता है लेकिन इन एक्शन सीन्स को करने के लिए काफी मेहनत और प्लानिंग लगती है. बॉलीवुड में अब तक एक्शन सीन्स करने के दौरान कई स्टंटमैन अपनी जान गंवा चुके हैं और ना जाने कितने स्टार्स इनजर्ड हो चुके हैं. इसी महीने रिलीज होने जा रही फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार एक बार फिर से हेलिकॉप्टर से लटकते और जबरदस्त एक्शन सीन्स करते दिखाई देंगे. फिल्म की रिलीज से पहले चलिए आपके बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जो फिल्मों की शूटिंग के दौरान खुद अपने स्टंट करने के चक्कर में खुद को चोटिल कर चुके हैं.
खतरों के खिलाड़ी हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, स्टंट करते हुए आईं गंभीर चोटें
  • 2/7
फिल्म बैंग बैंग की शूटिंग के दौरान ऋतिक रोशन को फुकेट में हेड इंजरी हो गई थी जिसके बाद उन्हें ब्रेन सर्जरी करानी पड़ी थी. कृष की शूटिंग के दौरान भी जब सेफ्टी केबल नाकाम हो गई थी तो ऋतिक बुरी तरह इनजर्ड हुए थे.
खतरों के खिलाड़ी हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, स्टंट करते हुए आईं गंभीर चोटें
  • 3/7
शाहरुख खान को फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग के दौरान एक इंजरी हुई थी. उनका कंधा डिसलोकेट हो गया था जिसके बाद उन्हें भी सर्जरी करानी पड़ी थी.
Advertisement
खतरों के खिलाड़ी हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, स्टंट करते हुए आईं गंभीर चोटें
  • 4/7
बॉलीवुड के महाअभिनेता अमिताभ बच्चन को पुनीत इस्सर के साथ हुई फाइट के दौरान लगी चोट का किस्सा काफी चर्चा में रहा था. फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ को ये चोट लगी थी.
खतरों के खिलाड़ी हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, स्टंट करते हुए आईं गंभीर चोटें
  • 5/7
फिल्म लुटेरा में एक स्टंट शूट करने के दौरान रणवीर सिंह को बैक इंजरी हुई थी. हालांकि ये खबर ज्यादा बाहर नहीं आई लेकिन इसके लिए रणवीर को कई दिनों तक बिस्तर पर रहना पड़ा था.
खतरों के खिलाड़ी हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, स्टंट करते हुए आईं गंभीर चोटें
  • 6/7
शूटआउट एट वडाला के एक फाइट सीन की शूटिंग में जॉन अब्राहम को चोट लगी थी. दरअसल इस सीन में अनिल कपूर को जॉन से 15 फीट की दूरी से ब्लैंक बुलेट फायर करनी थी. लेकिन उन्होंने ये फायर 1.5 फीट की दूरी से किया जिसके चलते जॉन के कंधे के पास चोट लगी थी.
खतरों के खिलाड़ी हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, स्टंट करते हुए आईं गंभीर चोटें
  • 7/7
अक्षय कुमार अपनी फिल्मों में स्टंट खुद करते हैं और इसी वजह से वह कई बार खुद को चोट पहुंचा चुके हैं. अक्षय को फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में अंडरटेकर को उठाने में चोट लगी थी. उनकी बैक बुरी तरह इंजर्ड हुई थी जिसका दर्द अब भी कई बार उभर आता है.

(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement