देश में कोरोना वायरस को लेकर खौफ है. अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 140 के पार पहुंच गई है. बॉलीवुड स्टार्स भी कोरोना से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. कई स्टार ने खुद सेल्फ आइसोलेशन में कैद कर लिया है.
सेल्फ क्वारेनटाइन में पहुंचने वालों में एक्टिंग किंग दिलीप कुमार का भी नाम शामिल है. दिलीप कुमार 97 साल के हैं और उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी थी. दिलीप कुमार का सायरा बानो पूरी तरह से ध्यान रख रही हैं.
अर्जुन कपूर ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में क्वारेनटाइन में रहने की जानकारी दी थी. अर्जुन कपूर ने बताया था कि ये उनका तीसरा दिन है. इससे पहले भी अर्जुन कपूर बचाव का काफी ध्यान रखते नजर आ रहे थे. एयरपोर्ट पर भी उन्हें मास्क पहने देखा गया था.
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और भजन सम्राट अनूप जलोटा को एक होटल में आइसोलेशन में रखा गया है. दरअसल अनूप जलोटा लंदन से लौटे थे और इसे ध्यान में रखते हुए उन्हें पूरी तरह से निगरानी में रखा गया है. क्योंकि वायरस का सबसे ज्यादा खतरा 60 साल से ज्यादा की उम्र के बुजुर्गों और बच्चों को है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी कोरोना वायरस को देखते हुए बचाव कर रही है. आलिया ने एक तस्वीर शेयर की है. आलिया ने बताया कि सेल्फ क्वारेनटाइन के बावजूद फिटनेस का पूरा ध्यान रख रही हूं.
कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वह भी जिम या कहीं काम पर नहीं जा रही है. इसके लिए कटरीना ने अपने फैन्स के साथ वर्कआउट वीडियो शेयर किया था. इसमें कटरीना ने बताया था कि घर पर भी कौन सी एक्सरसाइज कर खुद को फिट रखा जा सकता है.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने फैन्स को बताया था कि इस समय सबसे सुरक्षित जगह घर है. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के खतरे के बीच प्रियंका घर पर अपने डॉग के साथ मस्ती करती नजर आईं. उन्होंने इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की थी.