सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने उनके परिवार, फैंस और फ्रेंड्स हर किसी को हिलाकर रख दिया है. Sidharth Shukla की Death के बाद उनकी सबसे Close Friend Shehnaaz Gill को लेकर हर कोई चिंतित है. Fans ये जानना चाहते हैं कि Shehnaaz अब कैसी हैं. इसी बीच Bigg Boss Fame Abhinav Shukla ने अब Shehnaaz की Condition के बारे में Information Share की है. स्पॉटबॉय से बात करते हुए अभिनव शुक्ला ने बताया कि वो और रुबीना दिलैक शहनाज की मां से मिले थे. उन्होंने कहा कि शहनाज परिस्थितियों का मुकाबला कर रही हैं. देखिए ये वीडियो.