scorecardresearch
 
Advertisement

खतरे में है चाहत की ज‍िंंदगी, नील की प्रार्थना होगी कामयाब? देखें Qurbaan Hua की खास झलक

खतरे में है चाहत की ज‍िंंदगी, नील की प्रार्थना होगी कामयाब? देखें Qurbaan Hua की खास झलक

ज़ी टीवी सीरियल 'कुर्बान हुआ' (Qurbaan Hua) दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहा है. बता दें कि इस शो की कहानी नील और चाहत के इर्द-गिर्द घूमती है. आप इस एपिसोड में देखेंगे कि चाहत की जान खतरे में है और नील उसके लिए काफी परेशान हो रहा है. हो ना हो इसके पीछे श्रीकांत की चाल है. वहीं दूसरी तरफ नील का रो-रो कर बुरा हाल है, वो परेशान है. श्रीकांत अपनी आगे की प्लानिंग कर रहा है. वो चाहत को अस्पताल से होश आने से पहले ले जाना चाहता है. अब देखना होगा कि चाहत की जान बचती या नहीं? या श्रीकांत होगा अपने चाल में कामयाब?

Advertisement
Advertisement