ज़ी टीवी सीरियल 'कुर्बान हुआ' (Qurbaan Hua) दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहा है. बता दें कि इस शो की कहानी नील और चाहत के इर्द-गिर्द घूमती है. आप इस एपिसोड में देखेंगे कि घर में शादी हो रही है. वहीं दूसरी तरफ चाहत और नील दोबारा शादी के वचन बोलने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच चाहत पूछती है, दुआ कहां है. शादी के बीच में श्रीकांत अपना षडयंत्र रचने की तैयारी कर रहा है. अब कहानी में आएगा ट्विस्ट. फिलहाल घर में सभी डांस करके शादी की खुशी मना रहे हैं.