scorecardresearch
 

Sapna Choudhary ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, फैंस से मांगी माफी, लिखा- राम राम

हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी की तबीयत खराब है. घर पर अपना ध्यान रख रहीं सपना चौधरी ने अब सोशल मीडिया से भी ब्रेक लेने का फैसला कर लिया है. सपना ने इंस्टा स्टोरी पर जानकारी दी कि वे सोशल मीडिया पर थोड़े दिन अपडेट नहीं रहेंगी.

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरियाणवी स्टार हैं सपना चौधरी
  • सपना की तबीयत को अचानक क्या हुआ?

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के फैंस के लिए हम बुरी खबर लेकर आए हैं. इस खबर को जानने के बाद हरियाणवी स्टार के डाई हार्ड फैंस तो परेशान होने वाले हैं. ज्यादा सस्पेंस ना रखते हुए बताते हैं कि सपना चौधरी ने कुछ समय के लिए सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है.

सपना चौधरी की तबीयत खराब, फैंस परेशान
सपना ने खुद इसकी जानकारी अपने इंस्टा पोस्ट में दी है. सपना ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- राम राम, तबीयत ठीक ना होने के कारण अपडेट नहीं रहूंगी. माफ करना. जल्द मिलेंगे. सपना का ये पोस्ट करना था कि उनके फैंस चिंतित हो गए हैं. उन्हें सपना चौधरी की सेहत की भी चिंता सता रही है. वहीं कुछ लोगों का ये सोचकर  बुरा हाल है कि अब सपना चौधरी उन्हें एंटरटेन नहीं करेंगी. 

Jalsa Trailer: राज, हकीकत और धोखे का जाल है 'जलसा', Vidya-Shefali पर टिकी नजरें
 

सपना चौधरी का पोस्ट

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. शानदार तस्वीरें हो या मजेदार रील वीडियो, सपना की हर पोस्ट शेयर होते ही वायरल हो जाती हैं. सपना चौधरी की कातिलाना तस्वीरों को देख तो कई लोगों  का दिन बनता था. अब वो लोग क्या करेंगे ये सोच वो परेशान हैं. वैसे सपना ने सोशल मीडिया से कितने दिनों का ब्रेक लिया है इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है. बस इतना है कि आपको कुछ दिन सपना सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं दिखेंगी.

Advertisement

मां बनने वाली हैं Bipasha Basu? पति Karan Singh Grover को यूजर्स ने बताया अबनॉर्मल
 

खबरें हैं कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की मध्य प्रदेश के सतना में लाइव शो के दौरान तबीयत बिगड़ी थी. वे स्टेज पर डांस कर रही थीं. तभी उनके पेट में जोर का दर्द  उठा. सपना की खराब तबीयत को देख उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सपना घर पर ही अपना ध्यान रख रही हैं. सपना ने इसलिए कुछ दिनों तक सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला किया.

सपना चौधरी को हम तो यही कहेंगे Take care.


 

Advertisement
Advertisement