scorecardresearch
 

Jalsa Trailer: राज, हकीकत और धोखे का जाल है 'जलसा', Vidya-Shefali पर टिकी नजरें

ड्रामा-थ्रिलर जलसा का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. विद्या और शेफाली के कोलाबोरेशन में बनी यह फिल्म मानवीय भावनाओं की एक मनोरंजक कहानी को दर्शाती है. ‘जलसा’ का ट्रेलर हमें दो प्रमुख किरदारों- माया (विद्या बालन) और रुख्शाना (शेफाली शाह) से परिचित कराता है, एक ऐसी दुनिया जिसके चारों ओर अराजकता, रहस्य, झूठ, सच्चाई, छल है.

Advertisement
X
जलसा
जलसा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जलसा का ट्रेलर आउट
  • विद्या-शेफाली के दमदार रोल
  • 18 मार्च को फिल्म होगी रिलीज

विद्या बालन और शेफाली शाह स्टारर अमेजन ओरिजिनल ‘जलसा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह रहस्यों, सच्चाई और छल की एक गुप्त झलक पेश करता है. फिल्म में विद्या बालन, शेफाली शाह, रोहिणी हट्टंगडी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन, शफीन पटेल और सूर्या कसीभटला जैसे दमदार कलाकार मुख्य भूमिका में है. यह फिल्म सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित, टी-सीरीज और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है. 

रोमांच और बदले के मनोरम इतिहास में अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी ड्रामा-थ्रिलर जलसा के ट्रेलर को लॉन्च किया है. विद्या और शेफाली के शानदार संयोजन से बनी यह फिल्म मानवीय भावनाओं की एक मनोरंजक कहानी को दर्शाती है. ‘जलसा’ का मनोरंजक ट्रेलर हमें दो प्रमुख किरदारों - माया (विद्या बालन) और रुख्शाना (शेफाली शाह) से परिचित कराता है, एक ऐसी दुनिया जिसके चारों ओर अराजकता, रहस्य, झूठ, सच्चाई, छल है और एक जीवन बदलने वाली घटना जो उनके आसपास की दुनिया को हिला देती है. इसके बाद छुटकारे और बदले का द्वंद्व है. एक रोचक स्टोरीलाइन और शानदार अभिनय के साथ 'जलसा' आपको और मंत्रमुग्ध करने का वादा करता है. 

Farhan Akhtar की साली Anusha Dandekar ने बढ़ाया टेम्परेचर, व्हाइट बिकिनी पहन रेत पर दिखाई अदाएं

डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर कही ये बात 

Advertisement

निर्देशक सुरेश त्रिवेणी ने कहा- “जलसा एक थ्रिलर ड्रामा है. फिल्म दमदार और भावनात्मक अभिनय के साथ रहस्यों, सच्चाई, विडंबनाओं की एक सम्मोहक कहानी देने का प्रयास करती है. मेरा प्रयास एक ऐसी फिल्म बनाने का है जो आकर्षक हो और दर्शकों के साथ कनेक्ट भी हो.' विद्या बालन ने कहा- "मैं जो भी फिल्म करती हूं, मेरी कोशिश एक नई कहानी बताने और अब तक निभाए गए किरदारों से अलग बनने की होती है, और जलसा इन बातों पर खरा उतरा. 

Russia-Ukraine War: 7 साल के बेटे संग यूक्रेन छोड़ने को मजबूर हुईं पूर्व मिस यूक्रेन Veronika Didusenko, बताया कैसा है लोगों का हाल 

विद्या-शेफाली फ‍िल्म का हिस्सा बनकर खुश हैं 

विद्या बालन ने कहा- जलसा ने मुझे एक मिश्रित भूमिका को जीने का मौका दिया और एक अभिनेता के रूप में यह मेरे लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है. सुरेश के साथ फिर से एक ऐसी फिल्म में काम करना जो हमारे पिछले प्रोजेक्ट - तुम्हारी सुलु से अलग और बहुत रोमांचक थी. शेफाली शाह ने कहा- "कुछ कहानियां हैं, जिसका आप हिस्सा नहीं बन सकते, जलसा मेरे लिए ऐसा ही एक अनुभव था. मेरे हाल ही की अभिनीत छवियों के विपरीत, जलसा में रुख्शाना के रूप में मेरी भूमिका पूरी तरह से विपरीत है. हालांकि, एक मां की कमजोरियां और दुविधाएं किसी भी अन्य साधारण व्यक्ति की तरह होती हैं और इस पात्र के माध्यम से जीना एक कलाकार के रूप में वास्तव में संतोषजनक रहा है.

Advertisement

पहली बार दो दमदार कलाकार- विद्या बालन और शेफाली शाह स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. 18 मार्च को 'जलसा' को रिलीज किया जाएगा.  


 

Advertisement
Advertisement