scorecardresearch
 

'लाल दुपट्टा' गाने पर Sapna Choudhary का कमरतोड़ डांस, चंद घंटों में मिले इतने मिलियन व्यूज

लाल दुपट्टा में सपना चौधरी की परफॉर्मेंस देखने के बाद कहना पड़ेगा कि भाई ऐसे मूव्स और एक्सप्रेशन देख हरियाणा क्या, पूरा यूपी-बिहार हिलता दिखाई देगा. हमेशा की तरह कमेंट में सपना चौधरी के फैंस उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
 सपना चौधरी
सपना चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नया गाना लेकर हाजिर हुईं सपना
  • लाल दुपट्टा में शानदार परफॉर्मेंस

जिस तरह सूरज की रोशन से दुनिया रोशन है. ठीक उसी तरह सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के लटके-झटकों से एंटरटेनमेंट की दुनिया में चमक है. हरियाणवी क्वीन स्टेज पर हों या इंस्टाग्राम पर अपने डांस से तहलका मचा देती हैं. जैसे इस समय वो 'लाल दुपट्टा' गाने में गर्दा उड़ाती दिख रही हैं. बिल्कुल सही पकड़ा आपने. हम सपना चौधरी के नये म्यूजिक वीडियो (Sapna Choudhary Music Video) 'लाल दुपट्टा' की बात कर रहे हैं. 

सपना चौधरी का नया गाना 
सपना चौधरी पिछले कुछ दिनों से बैक टू बैक धमाकेदार गाने रिलीज करती जा रही हैं. फिलहाल वो अपने नये सॉन्ग लाल दुपट्टा (Laal Dupatta) को लेकर चर्चा में हैं. लाल दुपट्टा में सपना कमरतोड़ डांस करती दिखाई दे रही हैं. इसके साथ उन्होंने म्यूजिक वीडियो में एक्सप्रेशन भी कमाल के दिये हैं. सच कहें तो ये गाना देख कर समझ आ रहा है कि उन्हें हरियाणवी क्वीन क्यों कहा जाता है. 

हरियाणी क्वीन से तितलियां गर्ल बनीं Sapna Choudhary, पर्पल साड़ी पहनकर उड़ाये होश

लाल दुपट्टा में सपना चौधरी की परफॉर्मेंस देखने के बाद कहना पड़ेगा कि भाई ऐसे मूव्स और एक्सप्रेशन देख हरियाणा क्या, पूरा यूपी-बिहार हिलता दिखाई देगा. हमेशा की तरह कमेंट में सपना चौधरी के फैंस उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. महज 21 घंटों में सपना के नये गाने को एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

Advertisement

बिकिनी पहनकर स्विमिंग पूल में एंजॉय करती दिखीं Ameesha Patel, फैंस बोले- पानी में आग लगा दी

लूट लिया हरियाण में दी दमदार परफॉर्मेंस 
लाल दुपट्टा से पहले सपना चौधरी 'लूट लिया हरियाणा' में दमदार परफॉर्मेंस देती दिखाई दी थीं. उनके इस गाने को भी लोगों ने खूब सराहा था. सच कहें तो सपना उन स्टार्स में से हैं, जो मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटतीं. सपना चौधरी ने हर म्यूजिक वीडियो और इवेंट में अपना बेस्ट दिया है. इसलिये सपना के फैंस भी हमेशा उनके साथ खड़े दिखाई देते हैं. 

और बताओ लाल दुपट्टा गाना कैसा लगा?

 

Advertisement
Advertisement