scorecardresearch
 

'व्हाइट व्हाइट लहंगा' में Pawan Singh के साथ रोमांस करती दिखीं Smrity Sinha, वीडियो हुआ वायरल

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह के फैंस काफी लंबे समय से उनके होली सॉन्ग का इंतजार कर रहे थे. फैंस की बेचैनी खत्म करते हुए पवन सिंह ने नया गाना रिलीज कर दिया है. जिसमें उनकी और स्मृति सिन्हा की जोड़ी कमाल करती दिख रही है.

Advertisement
X
पवन सिंह, स्मृति सिन्हा
पवन सिंह, स्मृति सिन्हा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भोजपुरी होली सॉन्ग 2022
  • भोजपुरी होली सॉन्ग
  • पवन सिंह-स्मृति की सिजलिंग केमिस्ट्री

Bhojpuri Holi Song 2022: रंगों के त्यौहार होली में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के होली स्पेशल गाने का बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है. क्योंकि पवन सिंह का एक जबरदस्त होली गाना व्हाइट व्हाइट लहंगा (White White Lahanga) रिलीज के साथ व्यूज का रफ्तार पकड़ चुका है. यह गाना शुभ लाभ फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जो मिनटों में लाखों व्यूज हासिल कर नए रिकॉर्ड की तरफ बढ़ चुका है. 

पवन सिंह-स्मृति का रोमांस
गाना 'व्हाइट व्हाइट लहंगा' में पवन का दम तो दिख ही रहा है, लेकिन लंबे समय बाद लोकप्रिय अभिनेत्री स्मृति सिन्हा (Smrity Sinha) का जलवा भी गाने में खूब देखने को मिल रहा है. इस गाने में दोनों की केमेस्ट्री खूब पसंद की जा रही है. दर्शकों को यह गाना खूब भा रहा है. आपको बता दें कि होली पर पवन सिंह के गाने का इंतजार उनके करोड़ों फैन्स को बेसब्री से होता है.

कैसे फिट रहती हैं Namrata Malla? जरूर देखें ये वर्कआउट वीडियो

बीते कुछ सालों में वे होली को लेकर हिंदी गाने भी लेकर आ चुके हैं, जो चार्ट बस्टर थे. इस साल नए अंदाज में वे एक बार फिर से होली के रंग को अपने स्टाइल में वे लेकर आएं हैं. म्यूजिक वीडियो में उनको स्मृति सिंन्हा का साथ मिला है और दोनों की जोड़ी एक और एक ग्यारह की तरह प्लस होकर दर्शकों को गाने की ओर आकर्षित कर रहे हैं. 

Advertisement

हरियाणी क्वीन से तितलियां गर्ल बनीं Sapna Choudhary, पर्पल साड़ी पहनकर उड़ाये होश

मालूम हो कि होली गीत 'व्हाइट व्हाइट लहंगा' में पवन सिंह और प्रियंका सिंह की आवाज एक बार फिर से संगीत का अद्भुत अनुभूति देने वाला है. इस गाने के गीतकार अजय बचन और संगीतकार छोटू राउत हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोरियोग्राफर सुमित कुमार हैं.

Advertisement
Advertisement