scorecardresearch
 

उर्वशी रौतेला संग वीडियो सॉन्ग में नजर आएंगे मोहसिन खान, शेयर की फोटोज

मोहसिन खान ने इंस्टाग्राम पर उर्वशी रौतेला संग अपनी दो तस्वीरें शेयर की है. तस्वीर में वे उर्वशी का हाथ थमें नजर आ रहे हैं. ये नई ऑनस्क्रीन जोड़ी दर्शकों को भी बहुत पसंद आ रही है.

Advertisement
X
उर्वशी रौतेला संग मोहसिन खान
उर्वशी रौतेला संग मोहसिन खान

टीवी स्टार मोहसिन खान इनदिनों एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर चर्चा में हैं. प्रोजेक्ट के बारे में काफी दिनों से ये तरह-तरह के कयास फैन्स द्वारा लगाए जा रहे थे. एक्टर भी इस बारे में कुछ भी खुलासा नहीं कर रहे थे. मगर अब उन्होंने उर्वशी के साथ अपने प्रोजेक्ट की ना सिर्फ जानकारी साझा की है बल्कि एक्ट्रेस संग अपने कुछ स्टिल्स भी शेयर किए हैं. 

मोहसिन खान ने इंस्टाग्राम पर उर्वशी रौतेला संग अपनी दो तस्वीरें शेयर की है. तस्वीर में वे उर्वशी का हाथ थमें नजर आ रहे हैं. ये नई ऑनस्क्रीन जोड़ी दर्शकों को भी बहुत पसंद आ रही है. मोहसिन कैजुअल लुक में बेहद कूल लग रहे हैं तो वहीं रेड आउटफिट में उर्वशी रौतेला हमेशा की तरह स्टनिंग नजर आ रही हैं.  दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है.  पहली दफा दोनों स्टार्स एक साथ रोमांस करते नजर आएंगे.

 

तस्वीर के साथ मोहसिन ने कैप्शन में लिखा- उर्वशी रौतेला के साथ काम कर के अच्छा महसूस कर रहा हूं. बहुत विनम्र और जमीन से जुड़ी हुई शख्सियत हैं वो. एक प्यारी और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. जल्द ही एक हार्टब्रेकिंग गाने के साथ हम हाजिर होंगे. हालांकि गाने के बारे में अभी ज्यादा डिटेल्स मोहसिन ने शेयर नहीं की है पर उर्वशी संग तस्वीरें शेयर कर प्रशंसकों की उत्सुकता तो बढ़ा ही दी है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

दर्शकों की फेवरेट रही है कार्तिक नायरा की जोड़ी

बता दें मोहसिन खान पॉपुलर टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवांगी जोशी के अपोजिट नजर आते हैं. कार्तिक और नायरा की जोड़ी को भी फैन्स का भरपूर प्यार मिलता है. वहीं उर्वशी रौतेला की बात करें तो वे साल 2019 में पागलपंती में नजर आई थीं. साल 2020 में उनकी फिल्म वर्जिन भानुप्रिया रिलीज हुई थी.

 

Advertisement
Advertisement