scorecardresearch
 

Film Wrap: रिलीज हुआ 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर, सनी लियोनी के नाम हुआ फर्जीवाड़ा

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस नजर आने वाली हैं. ऐसा पहली बार नहीं है, जब सनी लियोनी को इस तरह की दिक्कत झेलनी पड़ी है. इससे पहले भी इलेक्शन के दौरान सनी लियोनी के नाम का पहचान पत्र जारी किया गया था.

Advertisement
X
बच्चन पांडे
बच्चन पांडे

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस नजर आने वाली हैं. ऐसा पहली बार नहीं है, जब सनी लियोनी को इस तरह की दिक्कत झेलनी पड़ी है. इससे पहले भी इलेक्शन के दौरान सनी लियोनी के नाम का पहचान पत्र जारी किया गया था. 

Farhan Akhtar Shibani Dandekar Wedding: न निकाह, न हिंदू वेडिंग, किन रीति-रिवाजों से होगी फरहान-शिबानी की शादी?
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने अपनी शादी के लिए मुंबई में स्थति खंडाला और उसके आसपास के सभी बंगलों को अपने सभी मेहमानों के लिए बुक कर लिया है. फरहान और शिबानी अपने खंडाला वाले फार्महाउस में शादी करेंगे.

बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर छाईं Alia Bhatt, 'Gangubai' पोज ने लूटी महफिल
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का जी जान से प्रमोशन कर रही हैं. इन दिनों आलिया विदेशी जमीं पर फिल्म को प्रमोट करती नजर आ रही हैं. वे बर्लिन में हैं. बर्लिन फिल्म फेस्टिवल अटेंड  करने पहुंचीं आलिया अपने स्टनिंग लुक्स से फैंस का दिल जीत रही हैं. 

Bachchhan Paandey Trailer: भौकाल मचाने आ रहे 'बच्चन पांडे', होली पर होगा Akshay Kumar का खूनी खेल
Bachchhan Paandey Trailer: फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस नजर आने वाली हैं. दोनों ने पहले अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल सीरीज में काम किया हुआ है. कृति सेनन को ट्रेलर में एक डायरेक्टर के रोल में देखा जा सकता है.

Advertisement

Disha Patani के इंटेंस वर्कआउट से इंप्रेस Tiger Shroff, दिया वंडर वुमन का टैग
दिशा के इस वर्कआउट वीडियो पर टाइगर श्रॉफ की मां आयशा ने कमेंट करते हुए लिखा-  बीस्ट. टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ बोलीं- तुम फायर हो. अब टाइगर का कमेंट तो बनता ही था. उन्होंने लिखा वंडर वुमन. इसके साथ एक्टर ने फायर और क्लैप इमोजी बनाया. 

Alia Bhatt  की 93 साल की नानी को देखा क्या? बर्थडे सेलिब्रेशन में दिखा जिंदादिल अंदाज
मां का वीडियो  शेयर करते हुए सोनी राजदान ने लिखा- मेरी अनोखी मां कल अपने 93वें जन्मदिन पर. हैप्पी बर्थडे मम्मी, इस लेडी को कोई नहीं रोक सकता है. सोनी की मां का ये वीडियो देखने के बाद पूजा भट्ट ने उनकी स्प्रिट को सलाम किया है. रिद्धिमा कपूर साहनी, अहाना कुमरा, अर्चना पूरन सिंह, ईशान खट्टर ने आलिया की नानी को जन्मदिन की बधाई दी है.

Rakhi Sawant controversy: राखी सावंत का खुलासा- रितेश को जबरदस्ती किया Kiss, दूसरी शादी का बताया प्लान
हाल ही में दिये गये एक इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत अपने और रितेश के रिश्ते पर खुल कर बात करती दिखीं. इंटरव्यू के दौरान राखी ने हर चीज के लिये खुद को दोषी ठहराया. राखी कहती हैं कि 'मैंने रितेश को जबरदस्ती Kiss किया था. वो शर्मीले किस्म इंसान हैं.'

Advertisement

Akshay Kumar की Bachchhan Paandey के बारे में ये 10 बातें जानते हैं आप?
'बच्चन पांडे' को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी और प्रतीक बब्बर भी अहम रोल में नजर आएंगे. 18 मार्च को रिलीज होने जा रही है 'बच्चन पांडे' से जुड़ी कई बातें हैं, जो आप अभी भी नहीं जानते है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं इस फिल्म से जुड़े फैक्ट्स.

कौन हैं शीतल ठाकुर, जिससे विक्रांत मैसी रचाने जा रहे शादी? Broken But Beautiful में कर चुके हैं साथ काम
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस लिस्ट में फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर का भी नाम शामिल है. दोनों 18 फरवरी को महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से सात फेरे लेंगे.  

Sunny Leone के नाम पर फर्जीवाड़ा, पैन कार्ड इस्तेमाल करके लिया गया लोन
ऐसा पहली बार नहीं है, जब सनी लियोनी को इस तरह की दिक्कत झेलनी पड़ी है. इससे पहले भी इलेक्शन के दौरान सनी लियोनी के नाम का पहचान पत्र जारी किया गया था. एक बार तो किसी ने सनी के नाम की फर्जी मार्कशीट तक जारी कर दी थी. इस तरह की घटनाएं सच में निराशाजनक हैं. 

Urfi Javed ने बॉडी पर करवाया पेंट, फ्रंट ओपन व्हाइट कोट में आईं नजर, यूजर्स बोले- कौन सी बीमारी है ये दीदी?
एक्ट्रेस उर्फी जावेद जब भी घर से बाहर आती हैं तो वह अपने अतरंगी अंदाज और फैशन सेंस से सभी लोगों को चौंका देती हैं. 'बिग बॉस ओटीटी' से लाइमलाइट में आने वाली उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग स्टाइल के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement