scorecardresearch
 

Rakhi Sawant controversy: राखी सावंत का खुलासा- रितेश को जबरदस्ती किया Kiss, दूसरी शादी का बताया प्लान

हाल ही में दिये गये एक इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत अपने और रितेश के रिश्ते पर खुल कर बात करती दिखीं. इंटरव्यू के दौरान राखी ने हर चीज के लिये खुद को दोषी ठहराया. राखी कहती हैं कि 'मैंने रितेश को जबरदस्ती Kiss किया था. वो शर्मीले किस्म इंसान हैं.'

Advertisement
X
राखी सावंत, रितेश
राखी सावंत, रितेश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या किक्रेटर होगा राखी का हमसफर?
  • राखी का रिश्ता टूटा, लेकिन हौसले नहीं

एंटरटेनमेंट की दुनिया में शायद ही कोई दिन ऐसा जाता होगा, जब ड्रामा क्वीन राखी सावंत को लेकर कई खबर ना आएं. बेबाक, बिंदास और धाकड़ राखी सावंत इन दिनों थोड़ी मायूज नजर आ रही हैं. रितेश से तलाक के बाद कई ऐसे पल आये जब हंसती हुई राखी की आंखों में आंसू दिखाई दिये. हालांकि, रिश्ता टूटने के बावजूद राखी की हिम्मत नहीं टूटी है और वो फिर से शादी करने के सपने देख रही हैं. 

राखी ने रितेश को जबरदस्ती किया Kiss
हाल ही में दिये गये एक इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत अपने और रितेश के रिश्ते पर खुल कर बात करती दिखीं. इंटरव्यू के दौरान राखी ने हर चीज के लिये खुद को दोषी ठहराया. राखी कहती हैं कि 'मैंने रितेश को जबरदस्ती Kiss किया था. वो शर्मीले इंसान हैं. मैंने फोर्स से Kiss से किया था. अपनी शादी की दोषी मैं हूं. फोर्स से कई गई शादी की दोषी मैं हूं.'

Shibani Dandekar को नहीं आता खाना बनाना, फरहान अख्तर की मां से बनवाती हैं ये स्पेशल फूड

आगे राखी कहती हैं कि 'मैं खुद पर सारा इल्जाम लेती हूं. मैं उन्हें यहां जबरदस्ती बुलाकर शादी करी थी. उनका कोई कसूर नहीं है. मैंने ही फोर्सफुली उनके साथ Kiss किया था.' राखी कहती हैं कि रितेश एक अच्छे इंसान हैं. 'मैंने सारे इल्जाम खुद पर ले लिये. कौन सी लड़की होगी, जो इतने सारे इल्जाम खुद पर लेगी.' कुछ भी कहो, राखी ने जिस तरह टूटे रिश्ते पर खुलकर बोला है. वो काबिले-ए-तारीफ है. 

Advertisement

Sunny Leone के नाम पर फर्जीवाड़ा, पैन कार्ड इस्तेमाल करके लिया गया लोन

क्रिकेटर से शादी करना चाहती हैं राखी 
रितेश से अलग होने के बाद भी राखी के दिल में प्यार और शादी के लिये उम्मीद की एक किरण है. राखी कहती हैं कि 'मेरे डैडी की इच्छा थी कि मैं किसी पुलिसवाले से शादी करूं. लेकिन मेरी इच्छा थी कि मैं किसी बड़े किक्रेटर से शादी करूं. मैं भी जाऊंगी आईपीएल में. मैं भी स्टेडियम में अपने हसबैंड को चौके-छक्के लगाते देखूंगी बैठ कर और मैं हिम्मत दूंगी.'

राखी ने साफ कर दिया है कि रितेश कई लीगल मामलों में फंसे हुए हैं. इसके चलते ही दोनों ने अलग होने का फैसला किया. खैर, जो होता है सही के लिये होता है. राखी के लिये भी कोई स्पेशल वन होगा, जो सही समय पर आकर हमेशा के लिये उनका हाथ थमेगा. है ना?

 

Advertisement
Advertisement