Akshay Kumar की Bachchhan Paandey के बारे में ये 10 बातें जानते हैं आप?
'बच्चन पांडे' को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी और प्रतीक बब्बर भी अहम रोल में नजर आएंगे. 18 मार्च को रिलीज होने जा रही है 'बच्चन पांडे' से जुड़ी कई बातें हैं, जो आप अभी भी नहीं जानते है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं इस फिल्म से जुड़े फैक्ट्स.
अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस के बीच उत्साह बढ़ गया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार बच्चन पांडे नाम के खूंखार गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म में कृति सेनन एक डायरेक्टर के रोल में हैं, जो बच्चन पांडे की जिंदगी पर फिल्म बनाना चाहती है. कृति के दोस्त का रोल निभा रहे हैं अरशद वारसी. वहीं बच्चन पांडे की गर्लफ्रेंड का रोल जैकलीन फर्नांडिस निभाती नजर आने वाली हैं.
'बच्चन पांडे' को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी और प्रतीक बब्बर भी अहम रोल में नजर आएंगे. 18 मार्च को रिलीज होने जा रही है 'बच्चन पांडे' से जुड़ी कई बातें हैं, जो आप अभी भी नहीं जानते है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं इस फिल्म से जुड़े फैक्ट्स.
अक्षय कुमार ने साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म टशन में बच्चन पांडे नाम का किरदार निभाया था. इस फिल्म का नाम उसी से प्रेरित होकर रखा गया है.
बच्चन पांडे, तमिल फिल्म वीरम का रीमेक होने वाली थी. लेकिन बाद में मेकर्स ने इसे ओरिजिनल स्क्रिप्ट के साथ बनाने का फैसला किया. हालांकि अब खबर है कि ये साल 2014 में आई तमिल फिल्म जिगरठंडा का रीमेक है.
यह दूसरी बार है जब अक्षय कुमार और कृति सेनन साथ में किसी फिल्म में नजर आएंगे. इससे पहले दोनों साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म हाउसफुल 4 में दिखे थे.
अक्षय कुमार और अरशद वारसी 20 साल बाद किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. दोनों ने बच्चन पांडे से पहले साल 2002 में आई फिल्म जानी दुशमन में साथ काम किया था.
जैकलीन फर्नांडिस इस फिल्म में अक्षय कुमार की गर्लफ्रेंड का रोल कर रही हैं. हालांकि वो फिल्म की सेकंड लीड एक्ट्रेस होंगी. फिल्म में लीड कृति सेनन हैं.
ये प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला और अक्षय कुमार की साथ में 10वीं फिल्म है.
जैकलीन फर्नांडिस की प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला के साथ ये छठी और अक्षय कुमार के साथ चौथी फिल्म है.
बताया जा रहा है कि बच्चन पांडे साल 2006 में रिलीज हुई कोरियन फिल्म ए डर्टी कार्निवल की तीसरी रीमेक होगी. इससे पहले साल 2014 में तमिल फिल्म जिगरठंडा रिलीज हुई थी. इसके बाद साल 2019 में तेलुगू फिल्म कलुगुमलाई गणेश आई थी.
यह पहली बार है जब अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे.
इस फिल्म की स्क्रिप्ट बदलने के बाद फरहाद सामजी ने सलमान खान के साथ फिल्म कभी ईद कभी दीवाली साइन की जो कि फिल्म वीरम की रीमेक होगी. क्योंकि फरहाद ने लंबे समय तक उस स्क्रिप्ट पर काम किया था. इसलिए वह नहीं चाहते थे कि यह बर्बाद हो.
फिल्म 'बच्चन पांडे' का 3 मिनट 41 सेकंड का ट्रेलर इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. फिल्म में अक्षय कुमार बच्चन पांडे नाम के गैंगस्टर के रोल में हैं जिसपर मीरा (कृति सेनन) फिल्म बनाना चाहती है. मीरा का दोस्त विशु (अरशद वारसी) इसमें उसकी मदद करता है और दोनों बच्चन पांडे के पास पहुंच जाते हैं. अक्षय कुमार इस ट्रेलर में दमदार और खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर से साफ है कि ये फिल्म कॉमेडी, ड्रामा और खून-खराबे से भरी होगी.