पूजा हेगड़े 93वें अकैडमी अवॉर्ड्स में कोरोना के बावजूद कई यादगार लम्हें बनें. एक्टर्स और डायरेक्टर्स का अवॉर्ड रिसिव करना हो या उनकी विनिंग स्पीच, ऑस्कर का हर पल कैमरे में कैद हुआ और कुछ तो वायरल भी हुए. बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की विजेता Youn Yuh-Jung का विनिंग स्पीच भी ऑस्कर के मजेदार और याद रहने वाले पलों में जुड़ गया है. अपनी विनिंग स्पीच देने आईं Youn Yuh-Jung ने अपनी खुशी में वाकई दूसरों को भी शामिल किया.
सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर का ऐलान हो चुका है. जहां नोमैडलैंड को बेस्ट फिल्म का तो वहीं एंथोनी हॉपकिन्स को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. विजेताओं की सूचि में एक्टर डेनियल कलूया भी शामिल हैं, जिन्हें जूडस एंड द ब्लैक मसायाह के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के सम्मान से नवाजा गया. जहां डेनियल और उनके परिवार के लिए यह एक बेहद खुशी का मौका था, वहीं डेनियल की मां के लिए एंबैरेसिंग भी रहा.
जब भी भारत में भक्ति गानों की बात होती है, अनुराधा पौडवाल का नाम सबसे पहले आता है. अनुराधा जी वैसे तो हर तरह की सिंगिंग में माहिर हैं, लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा भजन ही गाए हैं और भक्त उनके गानों को काफी पसंद भी करते हैं. अनुराधा पौडवाल ने हाल में भगवान शिव के नामों को लेकर एक भजन गाया है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और कोरोना के इस मुश्किल दौर में उस भजन के जरिए भगवान को याद कर रहे हैं. आजतक से बात करते हुए अनुराधा पौडवाल ने न ही सिर्फ अपने नए भक्ति सॉन्ग के बारे में बात की बल्कि हमसे वो राज भी शेयर किए जिसकी वजह से वो भक्ति गानों के शिखर पर पहुंची.
बॉलीवुड फिल्मों में जितना अहम किरदार एक हीरो का होता है उतना ही विलेन का भी होता है. बॉलीवुड के विलेन की बेटियों की बात करें तो वे काफी खूबसूरत और गॉर्जियस हैं. इस लिस्ट में शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर, डेनी की बेटी पेमा और प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां और अन्य शामिल हैं. आइए जानते हैं मशहूर विलेन की खूबसूरत बेटियों के बारे में.
कोरोना पैन्डेमिक के बीच बॉलीवुड सितारों का मालदीव वेकेशन पर जाना कई लोगों को नागवार गुजरा था. जानी-मानी लेखिका और कॉलमनिस्ट शोभा डे ने भी स्टार्स को वेकेशन की तस्वीर पोस्ट करने पर फटकार लगाई थी. उन्होंने एक शख्स की पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर मालदीव में वेकेशन मना रहे स्टार्स का विरोध जताया था. अब शोभा ने इन्हीं स्टार्स पर एक व्यंग्यात्मक आर्टिकल लिखा है.
Oscars 2021, इस साल का सबसे बड़ा इवेंट था, जिसमें कई स्टार्स को बड़ी जीत हासिल हुई. इस अवॉर्ड सेरेमनी में नॉमिनेटेड फिल्मों के सितारों और मेहमानों के अलावा अवॉर्ड प्रेसेंटेर्स का भी अलग जलवा देखने को मिला. ऑस्कर्स 2021 के रेड कारपेट पर स्टार्स के फैशन का जलवा अलग ही था. ऐसे में स्पाइडर-मैन एक्ट्रेस Zendaya ने अपने लुक से सभी के ध्यान अपनी ओर खींचा.
टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. आशका के फैंस अब उन्हें पर्दे पर नहीं देख पाएंगे. टीवी की चर्चित अदाकाराओं में से आशका गोराडिया ने बताया है कि अब वह बिजनेस पर ध्यान देंगी.
"राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई" के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही गाना 'सिटी मार' खूब सुर्खियां बटोर रहा है और सोशल मीडिया पर यह ट्रैक अपनी रिलीज के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में आज, मेगास्टार सलमान खान ने बहुप्रतीक्षित डांस नंबर रिलीज कर दिया है और हर फिल्म में सलमान के आइकोनिक गानों के ट्रैक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए, सिटी मार पहले से ही साल का सबसे बड़ा चार्टबस्टर बनने की राह पर है. इस गाने को कमाल खान और यूलिया वंतूर ने अपनी आवाज दी है और इसके बोल अहमद ने लिखे हैं. ट्रैक के लिए म्यूजिक रॉकस्टार संगीतकार देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) द्वारा कंपोज किया गया है, जो इससे पहले सलमान के साथ सेंसेशनल हिट ढिंका चिका में कॉलेब्रेट कर चुके है.
अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म बच्चन पांडे को अपना खलनायक मिल गया है. इस फिल्म में लखनऊ के एक्टर संतोष शुक्ला विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. संतोष शुक्ला को पहले सलमान खान की फिल्म जय हो में देखा जा चुका है. सलमान के साथ भी संतोष विलेनगिरी करते दिखे थे. आजतक से खास बातचीत में संतोष शुक्ला ने बताया कि अक्षय और अरशद के साथ उनका फिल्म का शूटिंग एक्सपीरियंस कैसा रहा.
I am, ma’am. Just because I don’t put it on social media doesn’t mean I’m not doing anything. We all are trying to do our best and whatever we can. The situation is very sad, hence felt spreading a little bit of love and positivity could help. 🤗
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) April 25, 2021
ऑस्कर्स 2021 की घोषणा हो गई है. फिल्म Nomadland चर्चा में रही. इस फिल्म ने 3 अवॉर्ड अपने नाम किए. फिल्म की एक्ट्रेस फ्रांसिस मैकडोरमैंड को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. वहीं एंथनी हॉपकिंस को फिल्म द फादर के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. यहां पढ़ें पूरी खबर...
चीनी-अमेरिकन डायरेक्टर Chloe Zhao ने ऑस्कर्स 2021 में इतिहास रच दिया है. उनकी फिल्म Nomadland को 93वें अकैडेमी अवॉर्ड्स में तीन केटेगरी- बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट पिक्चर के अवॉर्ड्स मिले हैं. Kathryn Bigelow के बाद Chloe Zhao, ऑस्कर्स के इतिहास में दूसरी महिला हैं, जिन्होंने बेस्ट डायरेक्टर की केटेगरी में अवॉर्ड जीता. साथ ही वह पहली एशियाई महिला हैं, जिन्होंने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता है.
आखिरकार आज Oscars 2021 के विजेताओं की घोषणा हो गई है. ऑस्कर्स के रेड कारपेट पर हॉलीवुड एक्टर Riz Ahmed और उनकी पत्नी फातिमा फरहीन मिर्जा ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. Riz और फातिमा का यह ऑस्कर्स डेब्यू बेहद खास रहा. दोनों की जोड़ी तो कमाल है ही, साथ ही दोनों के रोमांटिक अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है.
Riz Ahmed pauses the #Oscars red carpet to fix his wife Fatima Farheen Mirza's hair: "I'm the official groomer" https://t.co/QrBqZ8y6n1 pic.twitter.com/YAGv6ut7Eu
— Variety (@Variety) April 25, 2021
ऑस्कर्स 2021 छाया हुआ है. Chloe Zhao को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है. वहीं Yuh-Jung Youn ने बेस्ट सपोर्टिग एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऑस्कर्स के रेड कार्पेट पर स्टार्स का लुक भी छाया रहा. अमेरिकन एक्ट्रेस Zendaya येलो कलर की सिजलिंग ड्रेस में पहुंचीं. स्ट्रैपलेस ड्रेस में उनका लुक काफी स्टाइलिश था. यहां पढ़ें पूरी खबर...
माहमारी के दौरान महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगा हुआ है. इस समय सभी लोग अपने घर में हैं. बॉलीवुड सेलेब्स की बात करें तो कुछ लोग फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं, तो कुछ वेकेशन पर निकले हुए है. वहीं कुछ फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है.
🙏🏻😷 pic.twitter.com/fwdd9Cq1Go
— Pooja Hegde (@hegdepooja) April 25, 2021
हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अकैडेमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स आज हो रहे हैं. 93वें अकैडेमी अवॉर्ड्स में हॉलीवुड की कई बढ़िया फिल्मों को नॉमिनेशन मिला है. इसमें मैंक, साउंड ऑफ मेटल, नोमैडलैंड, द फादर, प्रोमिसिंग यंग वुमन, मिनारी, जुडास एंड द ब्लैक मसायाह और द ट्रायल ऑफ शिकागो 7 शामिल है. यह इवेंट हॉलीवुड के फेमस Dolby Theatre में हो रहा है. आप इसे भारत में स्टार मूवीज या स्टार वर्ल्ड चैनल पर देख सकते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...