scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: पूजा हेगड़े कोरोना पॉजिटिव, ऑस्कर्स में छाया हॉलीवुड स्टार्स का जलवा

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 अप्रैल 2021, 7:47 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. एक्ट्रेस पूजा हेगड़े कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. फैंस पूजा के जल्द ठीक होने के लिए दुआएं कर रहे हैं. वहीं हॉलीवुड के पॉपुलर अवॉर्ड ऑस्कर्स की आज घोषणा हो रही है. Chloe Zhao को बेस्ट डायरेक्टर्स का अवॉर्ड मिला है.

पूजा हेगड़े पूजा हेगड़े

हाइलाइट्स

  • पूजा हेगड़े ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है
  • पूजा होम क्वारनटीन में हैं
  • ऑस्कर्स में Yuh-Jung Youn बनीं बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस  
  • Mank को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी और प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड मिला
7:47 PM (4 वर्ष पहले)

Oscar मिलने के बाद 73 साल की एक्ट्रेस ने ब्रैड पिट से कहा- आखिर तुम मिल गए

Posted by :- priya shandilya

93वें अकैडमी अवॉर्ड्स में कोरोना के बावजूद कई यादगार लम्हें बनें. एक्टर्स और डायरेक्टर्स का अवॉर्ड रिसिव करना हो या उनकी विनिंग स्पीच, ऑस्कर का हर पल कैमरे में कैद हुआ और कुछ तो वायरल भी हुए. बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्ट्रेस की विजेता Youn Yuh-Jung का विनिंग स्पीच भी ऑस्कर के मजेदार और याद रहने वाले पलों में जुड़ गया है. अपनी विनिंग स्पीच देने आईं   Youn Yuh-Jung ने अपनी खुशी में वाकई दूसरों को भी शामिल किया. 

5:16 PM (4 वर्ष पहले)

जब विनिंग स्पीच में एक्टर ने की पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर बात

Posted by :- priya shandilya

सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठ‍ित अवॉर्ड ऑस्कर का ऐलान हो चुका है. जहां नोमैडलैंड को बेस्ट फिल्म का तो वहीं एंथोनी हॉपक‍िन्स को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. विजेताओं की सूच‍ि में एक्टर डेन‍ियल कलूया भी शामिल हैं, जिन्हें जूडस एंड द ब्लैक मसायाह के लिए बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्टर के सम्मान से नवाजा गया. जहां डेन‍ियल और उनके पर‍िवार के लिए यह एक बेहद खुशी का मौका था, वहीं डेन‍ियल की मां के लिए एंबैरेस‍िंग भी रहा.

4:09 PM (4 वर्ष पहले)

मलाइका अरोड़ा ने बताया रेडियंट स्किन का राज

Posted by :- Shubhi Saxena
3:58 PM (4 वर्ष पहले)

सिंगर अनुराधा पौडवाल ने की माता रानी से प्रर्थना, जल्द पूरी हुई उनकी फरियाद

Posted by :- Shubhi Saxena

जब भी भारत में भक्ति गानों की बात होती है, अनुराधा पौडवाल का नाम सबसे पहले आता है. अनुराधा जी वैसे तो हर तरह की सिंगिंग में माहिर हैं, लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा भजन ही गाए हैं और भक्त उनके गानों को काफी पसंद भी करते हैं. अनुराधा पौडवाल ने हाल में भगवान शिव के नामों को लेकर एक भजन गाया है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और कोरोना के इस मुश्किल दौर में उस भजन के जरिए भगवान को याद कर रहे हैं. आजतक से बात करते हुए अनुराधा पौडवाल ने न ही सिर्फ अपने नए भक्ति सॉन्ग के बारे में बात की बल्कि हमसे वो राज भी शेयर किए जिसकी वजह से वो भक्ति गानों के शिखर पर पहुंची.

Advertisement
3:57 PM (4 वर्ष पहले)

काफी गॉर्जियस हैं इन विलेन की बेटियां-देखें फोटोज

Posted by :- Shubhi Saxena

बॉलीवुड फिल्मों में जितना अहम किरदार एक हीरो का होता है उतना ही विलेन का भी होता है. बॉलीवुड के विलेन की बेटियों की बात करें तो वे काफी खूबसूरत और गॉर्जियस हैं. इस लिस्ट में शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर, डेनी की बेटी पेमा और प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां और अन्य शामिल हैं. आइए जानते हैं मशहूर विलेन की खूबसूरत बेटियों के बारे में. 
 

2:21 PM (4 वर्ष पहले)

स्टार्स पर बरसीं शोभा डे, बिकिनी बॉडी शो-ऑफ करते हैं

Posted by :- priya shandilya

कोरोना पैन्डेमिक के बीच बॉलीवुड सितारों का मालदीव वेकेशन पर जाना कई लोगों को नागवार गुजरा था. जानी-मानी लेख‍िका और कॉलमन‍िस्ट शोभा डे ने भी स्टार्स को वेकेशन की तस्वीर पोस्ट करने पर फटकार लगाई थी. उन्होंने एक शख्स की पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर मालदीव में वेकेशन मना रहे स्टार्स का विरोध जताया था. अब शोभा ने इन्हीं स्टार्स पर एक व्यंग्यात्मक आर्ट‍िकल लिखा है. 
 

1:53 PM (4 वर्ष पहले)

Oscars 2021: Zendaya ने पहनी 45 करोड़ की ज्वेलरी

Posted by :- pallavi

Oscars 2021, इस साल का सबसे बड़ा इवेंट था, जिसमें कई स्टार्स को बड़ी जीत हासिल हुई. इस अवॉर्ड सेरेमनी में नॉमिनेटेड फिल्मों के सितारों और मेहमानों के अलावा अवॉर्ड प्रेसेंटेर्स का भी अलग जलवा देखने को मिला. ऑस्कर्स 2021 के रेड कारपेट पर स्टार्स के फैशन का जलवा अलग ही था. ऐसे में स्पाइडर-मैन एक्ट्रेस Zendaya ने अपने लुक से सभी के ध्यान अपनी ओर खींचा.

1:52 PM (4 वर्ष पहले)

आशका गोराडिया ने लिया एक्टिंग से संन्यास

Posted by :- pallavi

टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. आशका के फैंस अब उन्हें पर्दे पर नहीं देख पाएंगे. टीवी की चर्चित अदाकाराओं में से आशका गोराडिया ने बताया है कि अब वह बिजनेस पर ध्यान देंगी. 
 

12:37 PM (4 वर्ष पहले)

सलमान की फिल्म राधे का पहला गाना 'सिटी मार' हुआ रिलीज

Posted by :- Shubhi Saxena

"राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई" के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही गाना 'सिटी मार' खूब सुर्खियां बटोर रहा है और सोशल मीडिया पर यह ट्रैक अपनी रिलीज के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में आज, मेगास्टार सलमान खान ने बहुप्रतीक्षित डांस नंबर रिलीज कर दिया है और हर फिल्म में सलमान के आइकोनिक गानों के ट्रैक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए, सिटी मार पहले से ही साल का सबसे बड़ा चार्टबस्टर बनने की राह पर है. इस गाने को कमाल खान और यूलिया वंतूर ने अपनी आवाज दी है और इसके बोल अहमद ने लिखे हैं. ट्रैक के लिए म्यूजिक रॉकस्टार संगीतकार देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) द्वारा कंपोज किया गया है, जो इससे पहले सलमान के साथ सेंसेशनल हिट ढिंका चिका में कॉलेब्रेट कर चुके है.

Advertisement
12:24 PM (4 वर्ष पहले)

अक्षय कुमार की बच्चन पांडे को मिला अपना विलेन

Posted by :- pallavi

अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म बच्चन पांडे को अपना खलनायक मिल गया है. इस फिल्म में लखनऊ के एक्टर संतोष शुक्ला विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. संतोष शुक्ला को पहले सलमान खान की फिल्म जय हो में देखा जा चुका है. सलमान के साथ भी संतोष विलेनगिरी करते दिखे थे. आजतक से खास बातचीत में संतोष शुक्ला ने बताया कि अक्षय और अरशद के साथ उनका फिल्म का शूटिंग एक्सपीरियंस कैसा रहा.
 

12:05 PM (4 वर्ष पहले)

सलमान खान ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ, देखें वायरल वीडियो

Posted by :- Shubhi Saxena
12:04 PM (4 वर्ष पहले)

अनीता हसनंदानी ने बेटे आरव का शेयर किया क्यूट वीडियो

Posted by :- Shubhi Saxena
12:00 PM (4 वर्ष पहले)

अभिषेक बच्चन को ट्रोल किया गया तो उन्होंने करारा जवाब दिया

Posted by :- Monika Gupta
11:08 AM (4 वर्ष पहले)

जानें ऑस्कर्स में कौन रहा बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस

Posted by :- Monika Gupta

 ऑस्कर्स 2021 की घोषणा हो गई है. फिल्म Nomadland चर्चा में रही. इस फिल्म ने 3 अवॉर्ड अपने नाम किए. फिल्म की एक्ट्रेस फ्रांसिस मैकडोरमैंड को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. वहीं एंथनी हॉपकिंस को फिल्म द फादर के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला.  यहां पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
11:03 AM (4 वर्ष पहले)

क्या है Nomadland की कहानी?

Posted by :- pallavi

चीनी-अमेरिकन डायरेक्टर Chloe Zhao ने ऑस्कर्स 2021 में इतिहास रच दिया है. उनकी फिल्म Nomadland को 93वें अकैडेमी अवॉर्ड्स में तीन केटेगरी- बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट पिक्चर के अवॉर्ड्स मिले हैं. Kathryn Bigelow के बाद Chloe Zhao, ऑस्कर्स के इतिहास में दूसरी महिला हैं, जिन्होंने बेस्ट डायरेक्टर की केटेगरी में अवॉर्ड जीता. साथ ही वह पहली एशियाई महिला हैं, जिन्होंने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता है. 
 

10:15 AM (4 वर्ष पहले)

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने शेयर किया एक्टर का आखिरी पोस्ट

Posted by :- Shubhi Saxena
9:52 AM (4 वर्ष पहले)

Oscars 2021 के रेड कारपेट पर Riz Ahmed ने संवारे पत्नी के बाल, वीडियो Viral

Posted by :- pallavi

आखिरकार आज Oscars 2021 के विजेताओं की घोषणा हो गई है. ऑस्कर्स के रेड कारपेट पर हॉलीवुड एक्टर Riz Ahmed और उनकी पत्नी फातिमा फरहीन मिर्जा ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. Riz और फातिमा का यह ऑस्कर्स डेब्यू बेहद खास रहा. दोनों की जोड़ी तो कमाल है ही, साथ ही दोनों के रोमांटिक अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है. 
 

9:37 AM (4 वर्ष पहले)

रणबीर कपूर ले रहे OTT पर एंट्री! वीडियो को देख फैंस हुए बेताब

Posted by :- Shubhi Saxena
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

9:08 AM (4 वर्ष पहले)

हॉलीवुड एक्ट्रेस का ग्लैमरस स्टाइल स्टेटमेंट

Posted by :- Monika Gupta

ऑस्कर्स 2021 छाया हुआ है.  Chloe Zhao को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है. वहीं Yuh-Jung Youn ने बेस्ट सपोर्टिग एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऑस्कर्स के रेड कार्पेट पर स्टार्स का लुक भी छाया रहा.  अमेरिकन एक्ट्रेस Zendaya येलो कलर की सिजलिंग ड्रेस में पहुंचीं. स्ट्रैपलेस ड्रेस में उनका लुक काफी स्टाइलिश था. यहां पढ़ें पूरी खबर...
 

Advertisement
8:53 AM (4 वर्ष पहले)

लॉकडाउन में फिटनेस पर ध्यान दे रहीं सोनाक्षी सिन्हा, फोटो में देखें ट्रांसफॉर्मेशन

Posted by :- Shubhi Saxena

माहमारी के दौरान महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगा हुआ है. इस समय सभी लोग अपने घर में हैं. बॉलीवुड सेलेब्स की बात करें तो कुछ लोग फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं, तो कुछ वेकेशन पर निकले हुए है. वहीं कुछ फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है. 

8:11 AM (4 वर्ष पहले)

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े हुईं कोरोना संक्रमित

Posted by :- Shubhi Saxena
7:55 AM (4 वर्ष पहले)

जानें ऑस्कर्स से जुड़ी हर खबर

Posted by :- Monika Gupta

हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अकैडेमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स आज हो रहे हैं. 93वें अकैडेमी अवॉर्ड्स में हॉलीवुड की कई बढ़िया फिल्मों को नॉमिनेशन मिला है. इसमें मैंक, साउंड ऑफ मेटल, नोमैडलैंड, द फादर, प्रोमिसिंग यंग वुमन, मिनारी, जुडास एंड द ब्लैक मसायाह और द ट्रायल ऑफ शिकागो 7 शामिल है. यह इवेंट हॉलीवुड के फेमस Dolby Theatre में हो रहा है. आप इसे भारत में स्टार मूवीज या स्टार वर्ल्ड चैनल पर देख सकते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
Advertisement