scorecardresearch
 

Oscars 2021: 63 साल की एक्ट्रेस Frances McDormand ने जीता ऑस्कर, जानें कौन रहा बेस्ट एक्टर

फ्रांसिस अपने जेनरेशन की काफी सराही गई एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनका पहला प्रोफेशनल एक्टिंग रोल Derek Walcott के प्ले में था. 1984 में उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया.

Advertisement
X
एंथनी हॉपकिंस और फ्रांसिस मैकडोरमैंड
एंथनी हॉपकिंस और फ्रांसिस मैकडोरमैंड

ऑस्कर्स 2021 की घोषणा हो गई है. फिल्म Nomadland चर्चा में रही. फिल्म की एक्ट्रेस फ्रांसिस मैकडोरमैंड को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. वहीं एंथनी हॉपकिंस को फिल्म द फादर के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. आइए डालते हैं दोनों स्टार्स की की करियर जर्नी पर एक नजर...

फ्रांसिस को मिल चुके हैं ये अवॉर्ड
फ्रांसिस मैकडोरमैंड 63 साल की हैं. फ्रांसिस काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और उन्होंने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. फ्रांसिस को Nomadland से पहले फिल्म फार्गो और Three Billboards Outside Ebbing Missouri के लिए भी बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है. इसके अलावा तीन बार बाफ्टा अवॉर्ड, दो एमी अवॉर्ड भी मिल चुके हैं.

फ्रांसिस अपने जेनरेशन की काफी सराही गई एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनका पहला प्रोफेशनल एक्टिंग रोल Derek Walcott के प्ले में था. 1984 में उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया. वो Blood Simple में नजर आईं. फ्रांसिस की फिल्मों की बात करें तो वो मेडलाइन, डार्कमैन, Something's Gotta Give, City by the Sea, Hidden Agenda 1990,Every Secret Thing,
 Good Omens जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

पर्सनल लाइफ में फ्रांसिस की शादी डायरेक्टर Joel Coen संग हुई है. 1995 में दोनों ने एक बेटे को गोद लिया. उनके बेटे का नाम Pedro Mcdormand Coen है.

Advertisement

कौन हैं एंथनी हॉपकिंस?
वहीं बात एंथनी हॉपकिंस की करें तो वो 83 साल के हैं. वो फिल्मी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं. एंथनी हॉपकिंस, एक्टर के साथ-साथ कम्पोजर, डायरेक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. 1960 में उन्होंने अपनी फर्स्ट प्रोफेशनल स्टेज परफॉर्मेंस दी थी. उन्होंने 1967 में BBC से स्मॉल स्क्रीन पर डेब्यू किया था. उन्हें अकेडमी अवॉर्ड, BAFTA अवॉर्ड, दो एमी अवॉर्ड और Cecil B. DeMille अवॉर्ड्स मिल चुके हैं.

फिल्म द साइलेंस ऑफ द लैंब्स के लिए इन्हें मुख्य रूप से पहचाना जाता है. मैजिक, द एलिफेंट मैन, 84 चेरिंग क्रॉस रोड, ड्रेकुला, लेजेंड्स ऑफ द फॉल और फ्रैक्चर जैसी फिल्मों के लिए उन्हें सराहना मिली. वो HBO की टेलिविजन सीरीज  Westworld में भी काम कर चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement